लोकसभा चुनाव से पहले दिल्‍ली के त्रिलोकपुरी में दो गायों की मौत से सनसनी

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गायों की मौत किन कारणों से हुई, इसकी जांच के लिए उनका शव पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव से पहले दिल्‍ली के त्रिलोकपुरी में दो गायों की मौत से सनसनी

फाइल फोटो

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्‍ली के त्रिलोकपुरी में बुधवार को एक पार्क में दो गाय मृत हालत में मिलीं. इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामला सांप्रदायिक रूप न ले, इसके लिए पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा कड़ी कर दी है. इस क्षेत्र को सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील माना जाता है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस को सुबह 6 बजे एक डेयरी मालिक ने बताया कि कोटला गांव के सामने संजय झेल पार्क में उसकी दो गायें मृत पड़ी हैं.

Advertisment

पुलिस ने बताया कि पास के डेयरी वाले आमतौर पर गायों को घास चरने के लिए छोड़ देते हैं, लेकिन बुधवार को जब डेयरी वाले गायों को लेने गए तो दो मृत मिलीं. इसके बाद उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्‍ली पुलिस ने एहतियातन क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है.

इस मामले में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) के अध्यक्ष डॉ. जफरुल इस्लाम खान ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर आशंका जताई है कि शहर में 12 मई को होने वाले मतदान से पहले असामाजिक तत्‍व हिंसा का रास्‍ता अख्‍तियार कर सकते हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गायों की मौत किन कारणों से हुई, इसकी जांच के लिए उनका शव पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Source : News Nation Bureau

communal sensitive area cows found dead in delhi Trilokpuri lok sabha election 2019
      
Advertisment