New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. मरने वालों में 14 महिलाएं शामिल हैं. बता दें कि शनिवार शाम महाकुंभ जाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से रात करीब 10 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है, जबकि 25 लोग घायल हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने लिया घटनास्थल का जायजा
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए. वहीं रेलवे के डीसीपी पीएस मल्होत्रा ने कहा कि हमें भीड़ की उम्मीद थी, लेकिन यह सब कुछ ही देर में हो गया. उन्होंने कहा कि इसलिए ऐसी स्थिति पैदा हुई. मल्होत्रा ने कहा कि रेलवे मामले की गहनता से जांच करेगा. पूछताछ के बाद हमें घटना के पीछे के कारणों का पता चलेगा.
पीएम मोदी ने जताया हादसे पर दुख
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं."
रक्षा मंत्री ने जताया शोक
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ पर शोक जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से विनाशकारी खबर. रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे मची भगदड़?
दरअसल, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए शनिवार शाम भारी संख्या में श्रद्धालु नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. ज्यादातर श्रद्धालु महाकुंभ के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन से जाने वाले थे. उसी दौरान प्लेटफॉर्म पर वाराणसी जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस भी खड़ी थी. जिसके यात्री भी प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए. इसी दौरान यात्रियों में भगदड़ मच गई. भीड़ के नियंत्रित का इंतजाम न होने की वजह से धक्का-मुक्की होने लगी, कुछ ही देर में लोग इधर से उधर भागने लगे, इस दौरान कुछ लोग प्लेटफार्म पर गिर गए और दूसरे यात्रियों के पैरों से कुचलकर घायल हो गए.