130th Constitutional Amendment Bill: अमित शाह के बयान पर पूर्व CM केजरीवाल की आई प्रतिक्रिया, पूछे दो सवाल

130th Constitutional Amendment Bill: 130 संशोधन विधेयकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई सामने. जानिए क्या कहा.

130th Constitutional Amendment Bill: 130 संशोधन विधेयकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई सामने. जानिए क्या कहा.

author-image
Mohit Saxena
New Update
arvind kejriwal

arvind kejriwal Photograph: (social media)

130th Constitutional Amendment Bill: 30 दिन से अधिक जेल में रहने पर मंत्री, मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री की कुर्सी छीनने वाले बिल पर गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को एक इंटरव्यू में कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जेल जाकर भी इस्तीफा नहीं दिया था. इसके कारण ऐसे बिल की आवश्यकता पड़ी. उन्होंने कहा, अगर कोई पांच साल से अधिक सजा वाले केस में जेल जाता है और उसे 30 दिन में बेल नहीं मिलती है तो उसे पद छोड़ना पड़ेगा. यही नहीं गृहमंत्री ने यह भी कहा कि जिन पर करप्शन के आरोप हैं या पांच वर्ष से अधिक के आरोप हैं, ऐसे मंत्री, सीएम या पीएम जेल में बैठकर सरकार चलाएं ये कितना सही है. वहीं अब अमित शाह के बयान के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. 

Advertisment

झूठे केस में फंसाकर जब मुझे जेल भेजा: केजरीवाल 

इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत झूठे केस में फंसाकर जब मुझे जेल भेजा गया तो मैंने जेल से 160 दिन सरकार चलाई. दिल्ली वाले उसे अब भी याद कर रहे हैं. कम से कम जेल वाली सरकार के वक्त बिजली नहीं जाती थी, पानी आता था, अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में फ्री दवाइयां मिलती थी, फ्री टेस्ट होते थे. एक बारिश में दिल्ली का इतना बुरा हाल नहीं होता था, प्राइवेट स्कूलों को मनमानी और गुंडागर्दी करने की इज़ाज़त नहीं थी. 

केजरीवाल ने पूछे सवाल

पूर्व सीएम केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से दो सवाल किए. उन्होंने कहा जो शख्स गंभीर गुनाहों के मुजरिमों को अपनी पार्टी में शामिल करके सारे केस को रफा दफा करके उन्हें मंत्री, उपमुख्यमंत्री या मुख्यमंत्री  बना देता है, क्या ऐसे मंत्री प्रधानमंत्री को अपना पद छोड़ना नहीं चाहिए. ऐसे शख्स को कितने साल की जेल  होनी चाहिए. अगर किसी पर झूठा केस लगाकर उसे जेल में डाला जाए और बाद में वो दोषमुक्त हो जाए तो  उस पर झूठा केस लगाने वाले मंत्री को कितने वर्ष की जेल होनी चाहिए. 

आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग उसे याद कर रहे हैं. राजनीतिक षड्यंत्र के तहत झूठे केस में फंसकर जब उन्हें जेल भेजा गया तो मैंने जेल से 160 दिन तक सरकार चलाई. बीते सात माह में दिल्ली का ऐसा हाल किया कि  दिल्ली ​वाले उस जेल वाली सरकार को याद कर रहे हैं.

amit shah AAP national convenor Arvind Kejriwal AAP Convener Arvind Kejriwal
Advertisment