/newsnation/media/media_files/2025/06/17/JP90t0aHYcdsPjbP5dp7.jpg)
12 flights were diverted between 3 pm and 4 pm due to bad weather in Delhi Photograph: (Social Media)
अहमदाबाद प्ले क्रैश के बाद से एयर इंडिया में शायद सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. यही वजह है कि एयर इंडिया को एक के बाद एक अपनी फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ रही हैं. इस क्रम में आज यानी मंगलवार का दिन एयर इंडिया का दिन काफी टेंशनभरा रहा. एयर इंडिया को अपनी कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी, जिसकी वजह से यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली से पेरिस और अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट्स के अलावा कई दूसरे देशों को जाने वाली उड़ानों को तकनीकी कमियों की वजह से कैंसिल करना पड़ा.
एयरलाइन ने जताया खेद
एयर इंडिया ने इस संबंध में एक बयान भी जारी किया. इस बयान में एयरलाइन ने कहा कि हमें यात्रियों की असुविधा के लिए खेद है और हम इसके लिए वैकल्पिक इंतजाम कर रहे हैं. एयरलाइन ने लिखा कि हम यात्रियों के लिए होटल में आवास की सुविधा दे रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयर इंडिया ने मंगलवार को दिल्ली से पेरिस जाने वाली फ्लाइट एआई 143 को रद्द करने की घोषणा की है, क्योंकि उड़ान से पहले अनिवार्य जांच में किसी प्रकार की समस्या पाई गई, जिसका वर्तमान में समाधान किया जा रहा है. कंपनी ने एक बयान में कहा, दिल्ली से पेरिस जाने वाली फ्लाइट एआई 143 के रद्द होने के परिणामस्वरूप 18 जून, 2025 को पेरिस से दिल्ली आने वाली रिटर्न फ्लाइट एआई 142 भी रद्द कर दी गई है.
दिल्ली में खराब मौसम की वजह से दोपहर 3 से 4 बजे के बीच 12 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया: हवाई अड्डा सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
फुल रिफंड की पेशकश कर रहे यात्री
बयान में कहा गया है, पेरिस चार्ल्स डी गॉल (सीडीजी) हवाई अड्डे पर रात्रि संचालन पर प्रतिबंध के तहत आने वाली उड़ान को देखते हुए, इस उड़ान को रद्द कर दिया गया है. हमें अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है और हम उन्हें जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं. कंपनी ने आगे कहा कि वे अपने यात्रियों को होटल की सुविधा प्रदान कर रहे हैं और यात्रियों द्वारा विकल्प चुनने पर कैंसलेशन या कॉम्प्लीमेंट्री रिशेड्यूलिंग पर फुल रिफंड की पेशकश भी कर रहे हैं. इससे पहले दोपहर में अहमदाबाद से लंदन-गैटविक जाने वाली फ्लाइट एआई-159 - बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर को विमान की अनुपलब्धता के कारण रद्द कर दिया गया था. विमान, जिसे दोपहर 1.10 बजे रवाना होना था, नियमित प्री-फ्लाइट जांच के बाद समस्या का पता चलने के बाद उड़ान भरने से कुछ घंटे पहले ही ग्राउंडेड कर दिया गया.
Due to adverse weather conditions in Delhi, 12 flights were diverted between 3 PM and 4 PM: Airport Sources
— ANI (@ANI) June 17, 2025
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई
उड़ान अचानक रद्द होने से सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई, जहां कई अंतरराष्ट्रीय यात्री फंस गए. यह अहमदाबाद-लंदन मार्ग पर चार दिनों में दूसरी बार उड़ान रद्द का मामला था. 14 जून को हुई पिछली उड़ान को भी दुर्घटना के बाद रद्द कर दिया गया था, जिसमें विमान में सवार 241 लोग और जमीन पर कई अन्य लोग मारे गए थे, जिससे अब तक मरने वालों की संख्या 270 हो गई है. एयर इंडिया ने उड़ान संख्या एआई-171 को हटा दिया है और इसे प्रतीकात्मक रूप से रीसेट करने के लिए एआई-159 से बदल दिया है.
एअर इंडिया ने इन उड़ानों को भी किया रद
- AI 915 (दिल्ली-दुबई)
- AI 153 (दिल्ली-वियना)
- AI 143 (दिल्ली-पेरिस)
- AI 159 (अहमदाबाद-लंदन)
- AI 133 (बेंगलुरु-लंदन)
- AI 170 (लंदन-अमृतसर)