राजधानी दिल्ली में एक अस्पताल के अंदर 11 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. घटना दिल्ली के रोहिणी स्थित ईएसआई (ESI) अस्पताल की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाउस कीपिंग स्टाफ ने नाबालिग बच्ची को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया. केएन काटजू मार्ग पुलिस स्टेशन में पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही बच्ची को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि मंगलवार को दिल्ली पुलिस के एसीपी पर 38 साल की महिला ने रेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मामला गुरुवार को सामने आया है. पीड़ित के मुताबिक बीते साल उसका यौन उत्पीड़न किया गया. आरोपी रमेश दहिया फिलहाल एसीपी (सुरक्षा) के पद पर तैनात हैं. जब यह घटना हुई थी वह सदर बाजार पुलिस स्टेशन में एसएचओ के पद पर तैनात थे. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) नुपूर प्रसाद ने कहा कि मामले को अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया है.
और पढ़ें : TV अभिनेत्री के साथ शादी का झांसा देकर किया रेप, मामला दर्ज
वहीं, हरियाणा के रेवाड़ी में कुछ दिन पहले छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसमें कथित तौर पर पांच लोगों ने गैंगरेप किया है. 19 वर्षीय पीड़ित छात्रा के मुताबिक, सभी आरोपी उसके गांव के ही रहने वाले हैं. लड़की फिलहाल एक कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा है. परिवारवालों के मुताबिक जब ये हादसा हुआ, वो कोचिंग के लिए जा रही थी. लड़की ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसकी शिकायत लिखने में काफी देरी की और उसे कई थानों के चक्कर काटने पड़े.
और पढ़ें: हैवान होती जा रही 'इंसानियत', कैसे बचेंगी देश की लड़कियां ?
Source : News Nation Bureau