दिल्ली में 10,000 बिस्तरों का COVID-19 केयर सेंटर शुरू, ITBP ने ली जिम्मेदारी

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रमुख एसएस देशवाल ने शुक्रवार को यहां 10,000 बिस्तरों वाले नए कोविड-19 केन्द्र का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
corona virus

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के प्रमुख एसएस देशवाल ने शुक्रवार को यहां 10,000 बिस्तरों वाले नए कोविड-19 केन्द्र का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के छतरपुर इलाके में राधा स्वामी ब्यास के परिसर में बनाए गए इस केन्द्र में दो हिस्से होंगे. पहले हिस्से में कोविड देखभाल केन्द्र होगा, जिसमें उन रोगियों का इलाज किया जाएगा, जिनमें लक्षण नहीं दिखे हैं. दूसरे हिस्से में लक्षण वाले रोगियों का इलाज किया जाएगा.

Advertisment

पहले हिस्से में 90 प्रतिशत जबकि दूसरे हिस्से में 10 प्रतिशत बिस्तर होंगे. केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर आईटीबीपी को इस केंद्र की नोडल एजेंसी बनाया गया है. बुधवार को बल ने इसकी जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली. अधिकारियों ने कहा कि देशवाल ने डॉक्टरों और पैरामैडिकल कर्मियों की एक टीम से बात की. टीम ने देशवाल को केन्द्र में चिकित्सा और प्रशासनिक नियमों से अवगत कराया.

बता दें कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने दिल्ली में 10,000 से अधिक बिस्तरों की क्षमता वाले कोविड-19 केंद्र की देखरेख का जिम्मा बुधवार को संभाल लिया. आईटीबीपी के अधिकारियों के एक दल ने राधा स्वामी ब्यास केंद्र का दौरा किया और दिल्ली सरकार तथा अन्य पक्षकारों के साथ चर्चा की जो इस केंद्र को चलाने में साझेदार होंगे.

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा था कि इस केंद्र का जिम्मा आईटीबीपी को सौंपा गया है. आईटीबीपी के एक अधिकारी ने बताया, बल ने नयी दिल्ली के छतरपुर स्थित राधा स्वामी ब्यास में कोविड-19 देखभाल केंद्र का जिम्मा बुधवार को संभाल लिया.

उन्होंने बताया, गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के अनुरोध पर इस केंद्र को डॉक्टरों तथा अन्य पेशेवरों की टीम मुहैया कराने वाली नोडल एजेंसी के तौर पर आईटीबीपी को नामित किया था. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि केंद्र में 26 जून से 2,000 बिस्तरों की सुविधा शुरू होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि बिस्तरों की कुल क्षमता 10,200 तक हो सकती है. यह देश के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में सबसे बड़ा कोविड-19 देखभाल केंद्र होगा.

अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी और अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 1,000 से अधिक डॉक्टरों और 2,000 पराचिकित्सकों और सुरक्षा कर्मियों को इस केंद्र में तैनात करने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि दक्षिण दिल्ली जिला प्रशासन इस केंद्र को प्रशासनिक सहयोग मुहैया कराएगा. आईटीबीपी देश में पहला संगठन है जिसने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए 1,000 बिस्तरों वाला पृथक केंद्र बनाया.

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के छावला इलाके में स्थित केंद्र में करीब 1,200 लोगों का इलाज किया गया जिनमें से 42 विदेशी शामिल हैं जिन्हें चीन के वुहान तथा इटली से विशेष विमान के जरिए भारत लाया गया था. यह केंद्र अब भी चालू है और आईटीबीपी के उन जवानों की देखभाल कर रहा है जो देशव्यापी लॉकडाउन के बाद काम पर लौट रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Delhi Covid-19 Center ITBP arvind kejriwal
      
Advertisment