नए साल में दिल्ली मेट्रो के 10 स्टेशन हो जायेंगे कैशलेस

यात्रियों को उनके मोबाइल फोनों पर पेटीएम एप के साथ स्टेशन पर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा।

यात्रियों को उनके मोबाइल फोनों पर पेटीएम एप के साथ स्टेशन पर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
नए साल में दिल्ली मेट्रो के 10 स्टेशन हो जायेंगे कैशलेस

File Photo- Getty images

दिल्ली मेट्रो के 10 स्टेशन इस साल 1 जनवरी, 2017 से पूरी तरह कैशलेस होने जा रहे हैं। यहां से यात्रा करने के लिए टोकन लेने से लेकर स्मार्ट कार्ड रिचार्ज तक का सारा काम पेटीएम के जरिए होगा। यह घोषणा शुक्रवार को की गई।

Advertisment

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के बयान के मुताबिक, इन स्टेशनों के यात्रियों को उनके मोबाइल फोनों पर पेटीएम एप के साथ स्टेशन पर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। यह टोकन विक्रेता या ग्राहक सेवा ऑपरेटर को एक संदेश भेजेगा, जो वांछित राशि के साथ कार्ड रिचार्ज या टोकन जारी करेंगे।

इसके लिए 10 मेट्रो स्टेशनों को चुना गया है। इसके अंतर्गत रेड लाइन पर रोहिणी ईस्ट और रोहिणी वेस्ट, येलो लाइन पर एम. जी. रोड स्टेशन, मयूर विहार फेज-1, निर्माण विहार, तिलक नगर, जनकपुरी पश्चिम, और ब्लू लाइन पर नोएडा सेक्टर -15 और वायलेट लाइन पर नेहरू प्लेस और कैलाश कॉलोनी है।

ये भी पढ़ें- फिलीपींस के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र आयोग को बताया 'बेवकूफ'

अगर किसी ग्राहक को पैसे वापस करने होंगे तो यह नकदी की बजाय चार दिनों के भीतर उसके पेटीएम खाते में जाएंगे।

डीएमआरसी ने कहा कि हालांकि, तात्कालिक आवश्यकता के लिए शुरुआत में नकद विकल्प के लिए कम से कम एक काउंटर खुला रहेगा।

Source : IANS

Delhi Metro Paytm Cashless Economy cashless transactions Rohini East and Rohini West on Red Line
Advertisment