Advertisment

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी में पानी का घोर संकट, आधा शहर प्‍यासा

राजधानी रायपुर में 19 से ज्यादा पानी की टंकी में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
छत्‍तीसगढ़ की राजधानी में पानी का घोर संकट, आधा शहर प्‍यासा

Water crisis in Chhattisgarh

Advertisment

राजधानी रायपुर में 19 से ज्यादा पानी की टंकी में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. आधे से ज्यादा शहर को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. वजह है केवल लापरवाही. रावण भाटा फिल्टर प्लांट में पानी की टंकी भरने के चलते बाहर पानी आने लगा और रात भर पानी बाहर बहने लगा, जिसके चलते फिल्टर प्लांट में लगी मोटर में पानी चले गया. इसके चलते बाकी की सभी मोटरों को बंद करना पड़ा और पानी की सप्लाई पूरे शहर में प्रभावित हो गई.

रायपुर पश्चिम से विधायक विकास उपाध्याय सुबह से ही डटे हुए हैं.अधिकारियों का कहना है कि कल सुबह तक कि पानी की सप्लाई नॉर्मल हो पाएगी. कोई वैकल्पिक व्यवस्था यहां नहीं होने के चलते कल सुबह तक इंतजार लोगों को करना पड़ेगा

Source : ADITYA NAMDEO

Water crisis in raipur Water crisis in Chhattisgarh half city thirst
Advertisment
Advertisment
Advertisment