/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/28/cm-bhupesh-84-5-32.jpg)
भूपेश बघेल (फाइल फोटो)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्य तिथि के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि कहा कि 'टू नेशन थ्योरी' (द्विराष्ट्रवाद) का सिद्धांत सबसे पहले विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) ने दिया था. बाद में यही सिद्धांत मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) द्वारा अपना लिया गया.
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel: Aaj Nehru Ji ke Bharat ko badalne ki koshish ki ja rahi hai. Lagta hai jo neev Nehru Ji ne Bharat nirmaan ke liye dala tha usmein se kuch khisak gaya hai. https://t.co/kYhnnGJgVF
— ANI (@ANI) May 27, 2019
भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आगे कहा कि नेहरू जी (Nehru Ji) के भारत को बदलने का प्रयास किया जा रहा है. लगता है जो नींव नेहरू जी ने भारत निर्माण के लिए डाला था. उसमें से कुछ खिसक रहा है.