Video: चादर से घसीटकर महिला को घर के बाहर फेंक दिया सिर्फ इस वजह से...

जानकारी के मुताबिक घटना रविवार की है जहां आरोपी पहले महिला को घर से जाने के लिए कहता है और जब वो नहीं मानती तो चादर खींचकर उसे गिरा देता है

जानकारी के मुताबिक घटना रविवार की है जहां आरोपी पहले महिला को घर से जाने के लिए कहता है और जब वो नहीं मानती तो चादर खींचकर उसे गिरा देता है

author-image
Aditi Sharma
New Update
Video: चादर से घसीटकर महिला को घर के बाहर फेंक दिया सिर्फ इस वजह से...

फोटो- एएनआई ग्रैब

आजकल लोगों में इंसानियत कैसे दम तोड़ रही है, इसका जीता-जागता उदाहरण है हाल ही में छत्तीसगढ़ से सामने आया एक मामला, जहां एक शख्स ने अपनी दबंगई दिखाते हुए एक औरत को घसीटकर घर से बाहर फेंक दिया. इस घटना का वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे शख्स पहले महिला के नीचे लगी चादर को खींचकर उसे बिस्तर से नीचे गिरा देता है और फिर उसका हाथ पकड़कर घसीटते हुए उसे घर के बाहर फेंक देता है.

Advertisment

इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला वीडियो कोरिया के बरवाणी कन्या आश्रम का है. जानकारी के मुताबिक घटना रविवार की है जहां आरोपी पहले महिला को घर से जाने के लिए कहता है और जब वो नहीं मानती तो चादर खींचकर उसे गिरा देता है. उसकी इस दरिंदगी में वहां मौजूद महिला ने भी उसका साथ दिया.

यह भी पढ़ें: ठेकेदार की लापरवाही ने ली 10 वर्ष के मासूम बच्चे की जान

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : कार्यक्रम के दौरान मंच टूटने से हुआ हादसा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की पीठ में आई चोट

जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान स्कूल सुपरिटेंडेंट सुमिला सिंह के पति रंगलाल सिंह के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि पीड़िता तीन महीने के बच्चे की मां है और वो छात्राओं के हॉस्टल में अपने बच्चे के साथ रह रही थी. दरअसल महिला बरवाणी कन्या आश्रम में सफाईकर्मी है और रहने की कोई जगह न होने के कारण छात्राओं के ह़स्टल में रह रही थी. इसी वजह से रंगलाल ने पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे बाहर फेंक दिया. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, मामले की जांच जारी है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Viral Video Video Chattisgarh misbeahve with cleaner Woman Thrashed
      
Advertisment