नहर में नहाने के लिए उतरे थे 4 दोस्त, लेकिन दो के साथ हो गई ऐसी अनहोनी

4 छात्र नहाने के लिए जैसे ही उतरे पानी के तेज बहाव में बहने लगे. जिसमें से दो छात्रों को बचा लिया गया

4 छात्र नहाने के लिए जैसे ही उतरे पानी के तेज बहाव में बहने लगे. जिसमें से दो छात्रों को बचा लिया गया

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
नहर में नहाने के लिए उतरे थे 4 दोस्त, लेकिन दो के साथ हो गई ऐसी अनहोनी

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा में एसईसीएल के पंप हाउस के पास नहर में नहाने गए दो छात्र डूबने से मौत हो गई. दोनों छात्रों के शवों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. दोनों छात्र DAV स्कूल के बताए जा रहे हैं. मृतकों छात्रों की पहचान जुनैद और उसके ममेरा भाई शैजान के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- सकुशल घर लौटा 7 साल का विराट, 6 दिन पहले हुआ था अपहरण

Advertisment

बताया जा रहा है कि रविवार को 9 दोस्त नहर में नहाने गए थे. 4 छात्र नहाने के लिए जैसे ही उतरे पानी के तेज बहाव में बहने लगे. जिसमें से दो छात्रों को बचा लिया गया, लेकिन जुनैद और शैजान पानी के साथ बह गए. डूब रहे इन छात्रों को बचाने साथी नहर की पटरी पर करीब एक किमी तक दौड़ते रहे, लेकिन बचा नहीं सके.

यह भी पढ़ें- कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद ली. गोताखोरों ने देर रात तक दोनों के शव खोज लिए थे. कई घंटों की छानबीन के बाद दोनों छात्रों के शव को बरामद किया गया. मृतकों में एक शहर के अधिवक्ता व रविशंकर शुक्ल नगर के पार्षद अब्दुल रहमान का बेटा जुनैद था, जबकि दूसरा उनका भांजा शैजान था.

यह वीडियो देखें-

Source : News Nation Bureau

Korba canal Korba Two students die chhattisgarh Korba Korba news
Advertisment