कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर

मारे गए दोनों नक्सलियों के शवों को भी बरामद कर लिया गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया. मौके से दो एसएलआर, एक थ्री नॉट थ्री और एक 315 बोर बन्दूक बरामद की गई है. मारे गए दोनों नक्सलियों के शवों को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक कन्हैया लाल ध्रुव ने इसकी पुष्टि की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- 13 सालों से फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे थे 13 टीचर्स, जांच के बाद बर्खास्त

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ ताडोकी थाना इलाके के जंगल में हुई. राज्य पुलिस की (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्डस) डीआरजी टीम ने टाडोकी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान नक्सलियों ने डीआरजी टीम पर फायरिंग कर दी. जिसकी जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए. 

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अब सभी शराब दुकानों में नए और पुराने रेट लिखना होगा अनिवार्य

मारे गए इन दोनों नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने यहां से चार हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस को इलाके में और भी नक्सली छिपे हो सकते होने की आशंका है. इसको लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

यह वीडियो देखें-  

District Reserve Guard Kanker naxals chhattisgarh
      
Advertisment