सड़क पर फर्राटा भर रहा था ट्रक, तभी अचानक लग गई आग, फिर...

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक चलते ट्रेलर में आग लग गई. ट्रेलर में आग लगने की खबर पाते ही ड्राइवर और परिचालक ने आनन फानन में कूद कर अपनी जान बचाई.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
सड़क पर फर्राटा भर रहा था ट्रक, तभी अचानक लग गई आग, फिर...

ट्रक में लगी आग

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक चलते ट्रेलर में आग लग गई. ट्रेलर में आग लगने की खबर पाते ही ड्राइवर और परिचालक ने आनन फानन में कूद कर अपनी जान बचाई. तुमगांव थाना क्षेत्र के कोडार में NH-53 पर एक ट्रेलर ओडिशा के संबलपुर से लोहा लेकर आ रहा था. चलते ट्रेलर का अचानक से डीजल टैंक फट गया.

Advertisment

डीजल टैंक फटते ही पूरा ट्रेलर धू-धू कर जलने लगा. इसे देखते ही ड्राइवर और क्लीनर ट्रेलर से बाहर आ गए. तब तक आग और तेजी से फेल गई. ड्राइवर ने इस बात की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई. जब तक फायर ब्रिगेड आग बुझाती तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था. ट्रक में आग लगने का कारण गर्मी को भी माना जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

nh 53 news nh 53 fire on nh 53 truck fire chhattisgarh-news fire in truck
      
Advertisment