सबवे निर्माण के कारण बिलासपुर में इन चार तारीखों पर बंद रहेंगी ट्रेनें

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमित ऊंचाई के सबवे के निर्माण कार्य पश्चात् समपार फाटकों को बंद किया जाएगा.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमित ऊंचाई के सबवे के निर्माण कार्य पश्चात् समपार फाटकों को बंद किया जाएगा.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
सबवे निर्माण के कारण बिलासपुर में इन चार तारीखों पर बंद रहेंगी ट्रेनें

प्रतीकात्मक फोटो।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमित ऊंचाई के सबवे के निर्माण कार्य पश्चात् समपार फाटकों को बंद किया जाएगा. दिनांक 30 अप्रैल, 07 मई, 14 मई, 21 मई, 28 मई एवं 04 जून को ब्लॉक लेकर सीमित ऊंचाई सबवे के पूर्व ढलित खण्डों को लॉचिंग करने का कार्य किया जाएगा. जिसके कारण कुछ ट्रेनों की सेवाएं बंद रहेंगी, कुछ गाड़ियां देर से चलेंगी. आइए जानते हैं वो कौन सी गाड़िया हैं जो रद्द रहेंगी.

रद्द होने वाली गाड़ियां

Advertisment

1. दिनांक 07 मई, 14 मई, 21 मई एवं 28 मई को गाडी संख्या 68740/68739 बिलासपुर-पेण्ड्रारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.

2. दिनांक 30 अप्रैल, 07 मई, 14 मई, 21 मई, 28 मई एवं 04 जून को गाडी संख्या 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.

देरी से रवाना होने वाली गाडियां

1. दिनांक 29 अप्रैल, 06 मई, 13 मई, 20 मई एवं 27 मई को कानपूर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपूर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस 05 घंटे एवं 03 जून 2019 को 06 घंटे देरी से रवाना होगी.

2. दिनांक 29 अप्रैल, 06 मई, 13 मई, 20 मई एवं 27 मई को रींवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रींवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 04.30 घंटे एवं 03 जून 2019 को 06.30 घंटे देरी से रवाना होगी.

3. दिनांक 29 अप्रैल, 06 मई, 13 मई, 20 मई, 27 मई एवं 03 जून 2019 को हरिद्वार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.

4. दिनांक 07 मई, 14 मई, 21 मई एवं 28 मई 2019 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.

5. दिनांक 07 मई, 14 मई, 21 मई एवं 28 मई 2019 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 01.30 घंटे देरी से रवाना होगी.

रास्ते में नियंत्रित की जाने वाली गाडियां

1 दिनांक 30 अप्रैल 2019 को गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को कटनी-अनूपपुर के मध्य 01.30 घंटे नियंत्रित की जाएगी.

2 दिनांक 07 मई, 14 मई, 21 मई एवं 28 मई 2019 को गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को कटनी-पेण्ड्रारोड के मध्य 01.30 घंटे नियंत्रित की जाएगी.

3 दिनांक 04 जून 2019 को गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को कटनी-पेण्ड्रारोड के मध्य 02 घंटे नियंत्रित की जाएगी. रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है तथा सहयोग की आशा की है.

Source : News Nation Bureau

Indian railway News Bilaspur News bilaspur railway Railway News Train Indian Railway chhattisgarh-news chhattisgarh khabar
Advertisment