/newsnation/media/post_attachments/images/2021/06/11/court-13.jpg)
Tollkit Case( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)
टूलकिट मामले में सिविल लाईंस में दर्ज FIR को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मसले पर याचिका को पेश किया है. टूलकिट को ट्विटर पर डॉ रमन सिंह और संबित पात्रा ने उसे शेयर किया और टिप्पणी लिखी. इस पर कांग्रेस हमलावर हो गई और टूलकिट को लेकर किए गए ट्वीट पर सिविल लाईंस थाने में गैर ज़मानती धाराओं में अपराध दर्ज करा दिया. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस FIR को शून्य करने की मांग की गई है. जस्टिस नरेंद्र व्यास इन याचिकाओं की सुनवाई करेंगे.
बता दें कि टूलकिट मामले में रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन कोर्ट में FIR दर्ज किया गया है. कांग्रेस ने दोनों नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं इस मामले को कोर्ट में चुनौती दी गई है। जिस पर आज सुनवाई होगी.
Source : News Nation Bureau