छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस के सीएम पद के चेहरे भूपेष बघेल को सीएम पद की शपथ लेनी है. लेकिन गातार बारिश होने के कारण साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के लिए किए हुए आयोजन पूरी तरीके से ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर अब नए जगह की तलाश शुरू हो चुकी है साइंस कॉलेज मैदान में ही बने दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में वैकल्पिक तौर पर व्यवस्थाएं शुरू की गईं हैं. जहां एसपीजी की टीम ने भी निरीक्षण किया है उम्मीद है कि यदि बारिश इसी तरीके से लगातार होती रही तो शपथ ग्रहण समारोह इसी ऑडिटोरियम के भीतर की जाएंगी. ऑडिटोरियम में 1500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Election Results 2018: रमन सिंह ने पद से दिया इस्तीफ़ा, पीएम मोदी ने जीत पर कांग्रेस को दी बधाई
बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रमुख भूपेश बघेल ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद रविवार को राजभवन जाकर सरकार गठन करने का दावा पेश किया. बघेल सोमवार शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 58 वर्षीय बघेल को पद एवं गोपीयता की शपथ दिलाएंगी. राज्यपाल के प्रतिनिधि के तौर पर राज्यपाल के सचिव सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने बघेल का दावापत्र ग्रहण किया. उसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 17 दिसंबर की शाम 4:30 बजे भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया.
Source : News Nation Bureau