/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/03/26-BhupeshBaghel-5-97.jpg)
भूपेश बघेल (फाइल फोटो)
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सरकारी निगम-मंडल और समितियों में विधायकों को कुर्सी नहीं मिलेगी. राज्य में 126 निगम-मंडल और विभिन्न सरकारी समितियों के 300 पद हैं. संगठन के लिए अच्छा काम करने वाले कार्यकर्ताओं को वह पद देकर सम्मानित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- लंबी खींचतान के बाद कनक तिवारी की जगह सतीश चंद्र वर्मा बने छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता
कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारी समिति ने यह फैसला लिया है. इतना ही नहीं, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों को भी अब कोई सरकारी कुर्सी नहीं मिल पाएगी. इस फैसले से जहां एक तरफ कार्यकर्ता खुशी हैं, वहीं कुर्सी की आस लगाए विधायकों में मायूसी छा गई है.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार की एक और योजना का नाम बदला, पढ़ें पूरी खबर
रविवार को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारी समिति की बैठक हुई. . बैठक में लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा की गई. इसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री व पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, मंत्री और प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे.
यह वीडियो देखें-