/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/22/elephant-95.jpg)
फाइल फोटो
छत्तीसगढ़ में धरमजयगढ़ (रायगढ़) से कोरबा के बीच दहशत का पर्याय बन चुके उत्पाती हाथी (दंतैल) को काबू करने वन विभाग का ऑपरेशन गणेश आज से शुरू हो जाएगा. इसके लिए कर्नाटक से बुलाए गए कुमकी हाथी महावत समेत रविवार की रात करतला परिक्षेत्र में बनाए गए अस्थायी रेस्क्यू सेंटर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें- एड्समेटा में जवान की मौजूदगी से भड़के सीबीआई के अफसर, बयान लिए बगैर लौटे
इस ऑपरेशन में गंगा, योगलक्ष्मी व परशुराम नामक तीन प्रशिक्षित कुमकी हाथी की मदद से गणेश को नियंत्रित किया जाएगा, ताकि उसे पिंगला स्थित हाथी रेस्क्यू सेंटर शिफ्ट किया जा सके. ऑपरेशन के लिए लाए गए सभी हाथी रामकोला से लगे पिंगला से सूरजपुर, भैयाथान व चोटिया होते हुए कोरबा के करतला में पहुंच चुके हैं.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : जब आसमान की तरफ उड़ने लगा तालाब का पानी, नजारा देखने जुटी भीड़, जानें पूरा मामला
सरगुजा वन वृत्त के सूरजपुर वनमंडल अंतर्गत रमकोला से लगे बड़े वन क्षेत्र में हाथी राहत और पुनर्वास केंद्र (रेस्क्यू सेंटर) की स्थापना की गई है. बता दें कि कोरबा और धरमजयगढ़ के सीमावर्ती गांवों में उत्पाती हाथी गणेश ने दहशत मचा रखी है. यह हाथी गांवों में करीब एक दर्जन लोगों की मौत का कारण बन चुका है.
यह वीडियो देखें-