सुकमा के जंगलों में चला पुलिस का ऑपरेशन, मारे गए 10 नक्सली, कई हथियार बरामद

Sukma News: सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने 10 वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया. ये ऑपरेशन शुक्रवार को नागाराम जंगल में चलाया गया था जहां सुकमा डीआरजी और सीआरपीएफ के बलों द्वारा एलारमड़गू, पालोड़ी और पोटकपल्ली में नक्सलियों की सूचना पर चलाए गए अभियान के दौरान हुई.

Sukma News: सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने 10 वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया. ये ऑपरेशन शुक्रवार को नागाराम जंगल में चलाया गया था जहां सुकमा डीआरजी और सीआरपीएफ के बलों द्वारा एलारमड़गू, पालोड़ी और पोटकपल्ली में नक्सलियों की सूचना पर चलाए गए अभियान के दौरान हुई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sukma naxal killed

Sukma Naxalites killed: छत्तीसगढ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने 10 वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया. ये ऑपरेशन शुक्रवार को सुकमा डीआरजी और सीआरपीएफ के बलों द्वारा एलारमड़गू, पालोड़ी और पोटकपल्ली में नक्सलियों की सूचना पर चलाए गए अभियान के दौरान नागाराम जंगल में चलाया गया था.

Advertisment

वहीं, मुठभेड़ स्थल से तीन महिला नक्सलियों समेत कुल 10 नक्सलियों के शवों को बरामद किया गया है. इनके पास से AK-47, इंसास, एसएलआर समेत 11 हथियार और 3 ऑटोमैटिक हथियार जब्त किए गए हैं. शनिवार को सभी 10 नक्सलियों की पहचान कर ली गई. इसमें 3 महिला और 7 पुरुष हैं, सभी के शव बरामद कर लिये गए हैं.

40 लाख का इनामी नक्सली ढेर

मिली जानकारी के अनुसार इनमें इनामी नक्सली भी शामिल थे, जिनकी पहचान दक्षिण बस्तर डिवीजन के डीवीसीएम मासा, लखमा माड़वी और रितिका के रूप में हुई है. इन सभी के ऊपर 8-8 लाख का इनाम घोषित था. इनके अलावा  5 लाख के इनामी नक्सली करतम कोसा, दुर्रो कोसी, मुचाकी देवा और अन्य नक्सली भी मारे गए. बताया जा रहा है कि ये नक्सली माओवादी संगठन में प्लाटून नंबर -4 के थे.

इसपर बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदर राज ने कहा कि वर्ष 2024 में अब तक सुरक्षा बलों ने बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियान के तहत 207 नक्सलियों को ढेर कर चुके हैं. इनमें 13 डीवीसीएम, 39 एसीएम और अन्य बड़े नक्सली कैडर शामिल हैं.

महिला भी थीं शामिल

आईजी सुंदर राज ने आगे कहा कि दोपहर 12 बजे मुठभेड़ थमने के बाद सुरक्षा बलों इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चला चुके हैं. घटनास्थल से 10 नक्सलियों के 10 शव और हथियार भी बरामद कर चुके हैं. हमारे जवानों ने सटीक रणनीति और साहस का परिचय देते हुए 40 लाख के इनामी नक्सलियों को ढेर किया. ऐसे में यह अभियान नक्सल विरोधी प्रयासों की दिशा में एक बड़ी सफलता है.

chhattisgarh sukma news sukma Sukma Naxal Sukma Naxals
      
Advertisment