सीआरपीएफ जवान ने साथियों पर चलाई गोलियां, चार की मौत

घटना रात करीब एक बजे सुकमा जिले के मरइगुड़ा थाना इलाके के लिगम पल्ली सीआरपीएफ 50 बटालियन कैंप की है.

घटना रात करीब एक बजे सुकमा जिले के मरइगुड़ा थाना इलाके के लिगम पल्ली सीआरपीएफ 50 बटालियन कैंप की है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
crpf

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते जवान( Photo Credit : twitter)

छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र में तैनात सुकमा में सीआरपीएफ जवान ने अपने ही साथियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इसमें तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और वहीं 5 घायलों  में से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ये घटना रात करीब एक बजे सुकमा जिले के मरइगुड़ा थाना क्षेत्र के लिगम पल्ली सीआरपीएफ 50 बटालियन कैंप में हुई. घायल 5 जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. गोली चलाने वाला जवान रात को ड्यूटी पर तैनात था. अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि उसने ऐसा किस लिए किया, मगर प्रारंभिक जानकारी में जवानों के बीच विवाद की बात सामने आई है.  

Advertisment

घटना में घायल हुए 5 जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसमें से एक ने इलाज के वक्त दम तोड़ दिया। घटना में घायल जवानों के नाम धनंजय कुमार सिंह, राजीव मंडल, धर्मात्मा कुमार और मलय रंजन महाराणा है। अभी साफ नहीं हो सका है कि आरोपित जवान रितेश रंजन ने ऐसा क्यों किया. मगर प्रारंभिक जानकारी में जवानों के बीच विवाद की बात  सामने आई है. सीआरपीएफ के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं। जवान द्वारा साथियों पर गोली चलाने का यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

छत्तीसगढ़ सीआरपीएफ crpf jawan sukma
      
Advertisment