मां ने लोकगीत गाकर अपने जवान बेटे को दी अंतिम विदाई, VIDEO देख कर नहीं रोक पाएंगे आंसू

छत्तीसगढ़ के लोकगीत गायकों में से एक उभरते हुए सितारे सूरज तिवारी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. हार्ट अटैक के कारण सूरज की मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ के लोकगीत गायकों में से एक उभरते हुए सितारे सूरज तिवारी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. हार्ट अटैक के कारण सूरज की मौत हो गई.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
मां ने लोकगीत गाकर अपने जवान बेटे को दी अंतिम विदाई, VIDEO देख कर नहीं रोक पाएंगे आंसू

बेटे के शव के बगल में गीत गाती मां।( Photo Credit : News State)

छत्तीसगढ़ के लोकगीत गायकों में से एक उभरते हुए सितारे सूरज तिवारी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. हार्ट अटैक के कारण सूरज की मौत हो गई. जब सूरज को अंतिम विदाई दी जा रही थी तो उसकी मां और छत्तीसगढ़ की मशहूर लोकगायिका कविता तिवारी ने लोकगीत गाकर अपने बेटे को अंतिम विदाई दी. कविता ने अपने साथियों की संगत के साथ हरमोनिया और ढोल की ताल पर लोकगीत. लोकगीत में उनके अंदर का दर्द तो झलक ही रहा है लेकिन इसके साथ ही वह यह भी बता रही हैं कि होनी को कौन टाल सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कुश्ती के दौरान पहलवान को आया हार्ट अटैक, एक बार गिरा तो फिर न उठा

'द्रोणा जैसे गुरु चले गए, कर्ण के जैसे दानी' गीत गाते हुए कविता इस बात को स्वीकार कर रही हैं कि यह होनी है. सूरज भी लोकगीत में पारंगत था. कविता तिवारी का कहना है कि 'सूरज हर तरह का वाद्य बजा लेता था, एक्टिंग कर लेता था, गाना गा लेता था. हम मां-बाप के लिए हीरा था हमारा बेटा.'

यह भी पढ़ें- अब गंभीर बीमारी के इलाज में 5 लाख रुपये से ज्यादा की मदद मिल सकेगी, जानें कैसे

कविता तिवारी और उनके पति दीपक तिवारी का रंग छत्तीसा ग्रुप है. दुनिया भर में यह ग्रुप अपना हुनर दिखा चुका है. कविता कहती हैं कि 'मैंने यह गीत इस लिए गाया है क्योंकि हर इंसान को एक न एक दिन जाना ही है. दुनिया से विदा लेते हुए मैंने अपने बेटे को यह गीत सुनाया है कि एक दिन हर किसी को जाना है. चाहे वह अमीर हो या गरीब. हर आदमी को एक न एक दिन जाना ही है.'

hindi news chhattisgarh-news
Advertisment