राजधानी रायपुर के एक बड़े होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारी रेड

सूचना पर पुलिस की टीम ने होटल में छापेमार कार्रवाई की है.

सूचना पर पुलिस की टीम ने होटल में छापेमार कार्रवाई की है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
राजधानी रायपुर के एक बड़े होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारी रेड

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजधानी रायपुर में एक बार फिर जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है. ये सेक्स रैकेट राजधानी के एक बड़े होटल में चल रहा था. सूचना पर पुलिस की टीम ने होटल में छापेमार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में एक युवती सहित छह लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. कार्रवाई में कोतवाली पुलिस और गंज थाना की टीम मौजूद है जो संदेहियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- भूपेश सरकार को घेरने के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति, करने जा रही है ये काम

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि रायपुर रेलवे स्टेशन के एक होटल में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा चल रहा है. सूचना के बाद सीएसपी कोतवाली के नेतृत्व में गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम ने स्टेशन रोड स्थित रायपुर इन होटल में एक युवती, होटल मैनेजर और चार अन्य व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.

यह भी पढ़ें- कार से टकराई दूसरी कार तो IB ऑफिसर ने ड्राइवर पर तान दी रिवॉल्वर और फिर कर दिया ऐसा

पकड़ी गई युवती बाहर की बताई जा रही हैं. जबकि इस मामले में शामिल अन्य लड़कियां फरार बताई जा रही हैं, जिनके बारे में पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल इस मामले में सीएसपी डीसी पटेल आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं. बाकी जानकारी पूछताछ के बाद मिल पाएगी.

यह वीडियो देखें- 

Crime news chhattisgarh raipur Sex racket
Advertisment