एसडीएम ने जेसीबी से तुड़वाए अवैध प्लाटिंग, सात लोगों पर मुकदमा दर्ज

अवैध प्लाटिंग को रोकने के लिए आज राजधानी से लगे कान्दुल ग्राम में जिला प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है.

अवैध प्लाटिंग को रोकने के लिए आज राजधानी से लगे कान्दुल ग्राम में जिला प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
एसडीएम ने जेसीबी से तुड़वाए अवैध प्लाटिंग, सात लोगों पर मुकदमा दर्ज

प्रतीकात्मक फोटो।

अवैध प्लाटिंग को रोकने के लिए आज राजधानी से लगे कान्दुल ग्राम में जिला प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. राजस्व विभाग की टीम ने कान्दुल ग्राम में करीब 10 एकड़ अवैध प्लाटिंग कर वहां बनाए गए रोड, नाली तोड़ते हुए 7 लोगों पर अवैध प्लाटिंग का मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisment

रायपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में आज सुबह राजस्व विभाग की टीम ने राजधानी रायपुर के कमल विहार से लगे कान्दुल ग्राम में अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की है. धरसींवा विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले इस कान्दुल ग्राम में अवैध प्लाटिंग की शिकायत लगातार मिल रही थी.

यह भी पढ़ें- रायपुर में हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौके पर मौत

जिस पर एसडीएम द्वारा संबंधितों को नोटिस जारी किया गया था परंतु निर्धारित समयावधि में नोटिस का संतोष जनक जबाव नहीं देने पर आज एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर अवैध प्लाट पर बनाए गए रास्ते, नाली को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया.

संदीप अग्रवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत कान्दुल में 7 लोगों द्वारा करीब 10 एकड़ रकबे में अवैध प्लाटिंग की गई थी जिस पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे हटाया गया है और सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसपर कालोनाइजर अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में जहरीला पानी पीने से 12 हिरणों की मौत

जिन सात लोगों पर कार्रवाई की गई है उनमें बलराम पिता पुनाउ साहू 0.389 हेक्टेयर, गोविन्द पिता पुनाउ 0.429 हेक्टेयर, मिनाक्षी पिता शिव कुमार 0.879 हेक्टेयर, समालिया एवं शिवकुमार पिता तिजउ 0.584 हेक्टेयर, किशोर एवं रूपेश पिता इतवारी 0.203 हेक्टेयर, मो. अशरफ खान पिता रहमान खान 0.271 हेक्टेयर तथा जितेन्द्र पिता नारायण 1.064 हेक्टेयर शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

chhattisgarh-news raipur-news JCB encroachment JCB Ki Khudaai Ploting Encroachment in raipur
      
Advertisment