Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे क्रमांक-43 पर सीतापुर थाना क्षेत्र के काराबेल पुलिया के पास हुई. तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर दूर तक जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो युवक पुल पर ही कुछ मीटर की दूरी पर गिर पड़े, जबकि तीसरा युवक पुलिया से नीचे पुरानी सड़क पर जा गिरा. हादसे में तीनों को गंभीर सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई थीं, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
ये है मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान लखनपुर के गुमगा गांव निवासी विनोद पैंकरा और उसके दो साथियों के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, तीनों युवक रायगढ़ से मजदूरी कर वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. जैसे ही हादसे की जानकारी पुलिस को मिली, सीतापुर थाना की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाली कार की रफ्तार बहुत तेज थी और टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है और आरोपी चालक की तलाश में जुटी है.
खंगाले जा रहे सीसीटीवी
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस हाईवे पर स्पीड कंट्रोल और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी की पहचान कर जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार किया जा सके.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल की, इनामी चार नक्सलियों का सरेंडर
यह भी पढ़ें: Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी