छत्तीसगढ़ : राशन कार्ड नवीनीकरण लिए कोरिया जिले में हुई समीक्षा बैठक

चिरमिरी नगर पालिक निगम आयुक्त जोशना टेप्पो ने बताया की सभी वार्डों के या क्षेत्र के दो तीन वार्डों को मिलाकर 15 जुलाई से 29 जुलाई तक राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए शिविर लगाए जा रहे है जिसमें अधिकारी कर्मचारियों की ड्युटी भी लगाई हैं तथा केवल प्रचलित राषनकार्ड का ही नवीनीकरण किया जाएगा.

चिरमिरी नगर पालिक निगम आयुक्त जोशना टेप्पो ने बताया की सभी वार्डों के या क्षेत्र के दो तीन वार्डों को मिलाकर 15 जुलाई से 29 जुलाई तक राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए शिविर लगाए जा रहे है जिसमें अधिकारी कर्मचारियों की ड्युटी भी लगाई हैं तथा केवल प्रचलित राषनकार्ड का ही नवीनीकरण किया जाएगा.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए कोरिया जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी आयुक्त के द्वारा राशन कार्ड नवीनीकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें महापौर और पार्षद बैठक में शामिल हुए. चिरमिरी नगर पालिक निगम आयुक्त जोशना टेप्पो ने बताया की सभी वार्डों के या क्षेत्र के दो तीन वार्डों को मिलाकर 15 जुलाई से 29 जुलाई तक राषनकार्ड नवीनीकरण के लिए शिविर लगाए जा रहे है जिसमें अधिकारी कर्मचारियों की ड्युटी भी लगाई हैं तथा केवल प्रचलित राशन कार्ड का ही नवीनीकरण किया जाएगा. इस समय कोई भी नए राषनकार्ड नहीं बनाए जाएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- लुटेरी दुल्हन हिना खान का एमपी पुलिस ने किया पर्दाफाश, हिंदू बताकर पंडित से रचाई थी शादी

वही महापौर के डोमरू रेड्डी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चुनाव से पहले जो घोषणा की थी उसी आधार पर राशन कार्डओं में जो कमियां हैं उसे सुधारने के लिए राशनकार्ड नवीनीकरण प्रक्रिया शुरुआत हो चुकी है.

ये दस्तावेज होंगे जरूरी होंगे

जिन लोगों का राशन कार्ड बना हुआ है, वह लोग अपने निम्नलिखित कागजात की फोटोकॉपी करके शिविर में लाएंगे. बताया गया कि वार्ड में इसके लिए शिविर लगेगा जिसमें राशन कार्ड के नवीनीकरण का आवेदन फार्म मिलेगा. उस आवेदन फार्म को भरकर समस्त कागजात की फोटोकॉपी के शिविर में जमा करना हैः-

  1. मुखिया (महिला) का 2 फोटो(नया)पासपोर्ट साइज.
  2. मुखिया का बैंक खाता की फोटो कॉपी.
  3. राशन कार्ड के आगे और पीछे की फोटो कॉपी.
  4. परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी.
  5. जिसकी मृत्यु हो गई है या जिसकी शादी हो गई है, उन लोगों का नाम भी राशनकार्ड से हटाया जाएगा, उसकी जानकारी भी आप लोगों को उस कागजात की फोटोकॉपी साथ मे देना है.
  6. फोटोकापी के हर पन्ने पर मुखिया को दस्तखत करना है.

Source : Sarwar Ali

chhattisgarh chhattisgarh-news Ration Card Chhattisgarh Police Chhattisgarh gov
      
Advertisment