रायपुर में फिर से गैंगवार, डबल मर्डर ने फैलाई दहशत, 2 लोगों को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

Raipur Gang War: रायुपर डबल मर्डर से दहल गया. यहां एक बार फिर गैंगवार का मामला सामने आया है. चाकूबाजी और हत्या ने लोगों के बीच दहशत फैला दी है. बताया जा रहा है कि यहां सोमवार को हरीश गैंग की एक शराब की दुकान में किसी बात को लेकर बहस हो गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Raipur murder

Raipur Double Murder: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायुपर डबल मर्डर से दहल गई. यहां एक बार फिर गैंगवार का मामला सामने आया है. चाकूबाजी और हत्या ने लोगों के बीच दहशत फैला दी है. बताया जा रहा है कि यहां सोमवार को हरीश गैंग की एक शराब की दुकान में किसी बात को लेकर रोहित सागर से बहस हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि हरीश और उसके साथियों ने रोहित सागर को चाकू से गोदकर जान ले ली. 

Advertisment

सीसीटीवी में कैद वारदात

मिली जानकारी के अनुसार अब इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इसमें हरीश साहू समेत तीन से चार लोग चाकू और डंडों से रोहित पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद रोहित की मौके पर ही जान चली जाती है. इस हमले में तीन से चार लोग घायल भी बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 

पुलिस की गिरफ्त में कुछ लोग

वहीं रोहित सागर की हत्या की खबर सुनते ही उसके गैंग के लड़के आमासिवनी इलाके में हरीश साहू के घर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने हरीश का किडनैप कर लिया और उसके घर से करीब तीन किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में उसके साथ मारपीट कर दी. इतना ही नहीं बदमाशों ने फिर चाकू से गोद-गोदकर उसकी जान ले ली. दोनों ही हत्या विधानसभा थाना इलाके में हुई है. इस घटना से इलाके में डर का माहौल है. 

डबल मर्डर पर बोले एडिशनल एसपी

इस दोहरे हत्याकांड को लेकर एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने कहा, इस मामले में पुलिस ने सीसीटीव फुटेज खंगाले. इसकी मदद से कुछ लोगों को गिरफ्तार करने आसानी हुई. फिलहाल, सभी पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

बता दें राजधानी रायपुर में गैंगवार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां लगातार चाकूबाजी और हत्या की वारदात बढ़ती जा रही है. दीपावली से लेकर अभी तक लगभग 15 से ज्यादा चाकूबाजी और हत्या के मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन इन वारदातों को रोकने में नाकाम और सहाय होती जा रही है.. 

CG News raipur raipur-news Raipur news in Hindi
      
Advertisment