गर्भवती नक्सली को जंगल में छोड़कर चले गए साथी, पुलिस ने दिखाया मानवीय चेहरा

कांकेर में एक लाख की इनामी महिला नक्सली ने अपने 5 दिन के बच्चे के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है. महिला नक्सली अपने एक साथी नक्सली से गर्भवती हुई थी.

कांकेर में एक लाख की इनामी महिला नक्सली ने अपने 5 दिन के बच्चे के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है. महिला नक्सली अपने एक साथी नक्सली से गर्भवती हुई थी.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
गर्भवती नक्सली को जंगल में छोड़कर चले गए साथी, पुलिस ने दिखाया मानवीय चेहरा

कांकेर में एक लाख की इनामी महिला नक्सली ने अपने 5 दिन के बच्चे के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है. महिला नक्सली अपने एक साथी नक्सली से गर्भवती हुई थी. गश्त के दौरान सुरक्षा बलों को महिला नक्सली मिली थी. गर्भवती होने के कारण महिला नक्सली चल नहीं पा रही थी. जिसके कारण उसके साथी नक्सली उसे वहीं जंगल में अकेला छोड़कर चले गए थे.

Advertisment

नक्सली प्रसव से पहले ही उसे आलपरस गांव में छोड़कर चले गए थे. नक्सलियों ने जहां उसे मरने के लिए छोड़ दिया. वहीं पुलिस ने मानवीय चेहरा दिखाते हुए उस महिला नक्सली को अस्पताल में भर्री कराया. अस्पताल में उस महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल में जच्चा-बच्चा दोनो का इलाज जारी है.

Source : News Nation Bureau

women Naxal news naxal Surrender Pregnent Surrender News
      
Advertisment