ड्यूटी के लिए थाने जा रहा था इंस्पेक्टर, रास्ते में ही तेज रफ्तार हाइवा ने मार दी टक्कर, मौत

मृतक पुलिस इंस्पेक्टर का नाम हरिराम साहू बताया जा रहा है, जो अजाक थाने के प्रभारी थे.

मृतक पुलिस इंस्पेक्टर का नाम हरिराम साहू बताया जा रहा है, जो अजाक थाने के प्रभारी थे.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
ड्यूटी के लिए थाने जा रहा था इंस्पेक्टर, रास्ते में ही तेज रफ्तार हाइवा ने मार दी टक्कर, मौत

फाइल फोटो

बिलासपुर में देर शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई. घटना रात करीब 8 बजे की है. ड्यूटी के लिए थाने लौट रहे इंस्पेक्टर को एक तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी. मौके पर ही इंस्पेक्टर की मौत हो गई है. मृतक पुलिस इंस्पेक्टर का नाम हरिराम साहू बताया जा रहा है, जो अजाक थाने के प्रभारी थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस फरमान ने उड़ा दी जिला कलेक्टरों की नींद, पढ़िए पूरी खबर

मिली जानकारी के मुताबिक, देर शाम अपनी बाइक से हरिराम साहू अजाक थाने ड्यूटी के लिए लौट रहे थे. इसी दौरान अशोक नगर चौक के पास एक मिक्सर मशीन वाहन ने इंस्पेक्टर की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में मौके पर ही इंस्पेक्टर हरेराम की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- थ्रेसर पर काम कर रहा था युवक, तभी मशीन ने खींच लिए दोनों हाथ, फिर ये हुआ...

घटना के बारे जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. इधर घटना के बाद चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है, वहीं फरार चालक की तलाश की जा रही है.

यह वीडियो देखें- 

Crime news accident news chhattisgarh Bilaspur
      
Advertisment