चोरी के आरोपियों की पेशी करवा कर लौट रही पुलिस की गाड़ी पलटी, दो सिपाहियों की मौत

चोरी के आरोपियों की न्यायालय में पेशी करवाने के बाद लौट रही पुलिस की गाड़ी पलट गई. इस हादसे में दो पुलिस वालों की जान चली गई. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
चोरी के आरोपियों की पेशी करवा कर लौट रही पुलिस की गाड़ी पलटी, दो सिपाहियों की मौत

पुलिस की पलटी कार।

चोरी के आरोपियों की न्यायालय में पेशी करवाने के बाद लौट रही पुलिस की गाड़ी पलट गई. इस हादसे में दो पुलिस वालों की जान चली गई. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. बालोद पुलिस चोरी के मामले में आरोपियों की पेशी करवाने के बाद लौट रही थी.

Advertisment

तभी बोलेरो एक ट्रक को ओवरटेक करते समय पलट गया. गाड़ी खाई में घुस कर एक पेड़ से जाकर टकरा गई. टक्कर इतनी जोर की थी कि गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह बर्बाद हो गया. वहीं मौके पर ही हवलदार नवनीत सिंह और आरक्षक भूषण वर्मा की दर्दनाक मौत हो गई.

चोरी के आरोपी सूरज बघेल, कन्हैया साहू, नोवाल, साईंगुढे समेत एक अन्य पुलिस आरक्षक घायल हो गए. घायलों में एक चोरी के आरोपी की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे रायपुर के लिए रेफर किया गया है. दुर्घटना की खबर पाकर एडिशनल एसपी डीआर पोर्ते गुरुर, टीआई मनीष शर्मा, धमतरी एसपी बालाजी राव, टीआई उमेंद्र सिंह समेत पुलिस के कई अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे.

Source : News Nation Bureau

balod news Dhamtari news hindi news Crime news Hindi samachar Thief Accident
      
Advertisment