/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/20/naxalit-17.jpg)
छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़( Photo Credit : फाइल फोटो)
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बड़ी नक्सली घटना की खबर सामने आ रही है. चिंतागुफा थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों (Naxali) के बीच मुठभेड़ हुई है. इस हमले में 14 जवान घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि इस हमले में 5 नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार दोपहर डीआरजी और एसटीएफ के जवान जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
#UPDATE: Six jawans have been injured in an encounter that is underway in Sukma, Chhattisgarh. https://t.co/32WSh60mIM
— ANI (@ANI) March 21, 2020
राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले में चिंतागुफा थाना क्षेत्र के मिनपा गांव के जंगल में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया है जिसमें छह जवान घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है तथा चार अन्य जवानों को सामान्य चोटें आई है.
इसे भी पढ़ें:जनता कर्फ्यू से पहले पीएम मोदी ने की अपील, गलत सूचना ना फैलाएं, सही जानकारी के लिए इनकी मदद लें
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, एसटीएफ और डीआरजी का दल गश्ती पर था. दल जब मिनपा गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने उसपर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
उन्होंने बताया कि कुछ देर तक गोलबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को जंगल से बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us