/newsnation/media/media_files/2025/11/01/pm-modi-1-2025-11-01-17-01-46.jpg)
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर में आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने राज्य के लिए 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा, ऊर्जा और सामाजिक कल्याण जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं.
#WATCH | Nava Raipur, Chhattisgarh | Addressing a public rally, PM Modi says, "Our government is preserving tribal heritage and emphasising their development and welfare. The Dharti Aaba Janjatiya Gram Utkarsh Abhiyan is bringing development to thousands of tribal villages. This… pic.twitter.com/OkbbCq46Xf
— ANI (@ANI) November 1, 2025
छत्तीसगढ़ से गहरा और आत्मीय संबंध: पीएम मोदी
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनका छत्तीसगढ़ से गहरा और आत्मीय संबंध रहा है. एक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने यहां काफी समय बिताया और राज्य के लोगों का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की परिकल्पना, उसके निर्माण का संकल्प और आज उसका विकास देखना उनके लिए गर्व की बात है. पीएम मोदी ने कहा, ‘आज का दिन छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा के लिए स्वर्णिम शुरुआत का दिन है. यह राज्य अब तेजी से नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है.’
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया. उन्होंने कहा कि अटल जी का सपना था कि छत्तीसगढ़ विकास और समृद्धि की दिशा में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो, और आज वह सपना साकार होता दिख रहा है. उन्होंने संविधान निर्माण में योगदान देने वाले महान विभूतियों को भी नमन किया और कहा कि वर्ष 2025 भारतीय गणतंत्र का ‘अमृत वर्ष’ है.
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच लाभार्थियों को घरों की चाबियां सौंपीं और कहा कि उनकी सरकार गरीबों को पक्का मकान देने के संकल्प पर निरंतर काम कर रही है.
पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत
कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत अत्यंत भव्य तरीके से किया गया. वह खुली जीप में पहुंचे, जहां लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारों से पूरा माहौल गुंजा दिया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्यपाल सहित अन्य मंत्री और अधिकारी मंच पर मौजूद थे. प्रधानमंत्री को रामनामी शॉल पहनाकर और विशाल माला से स्वागत किया गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर 50 करोड़ रुपये की लागत से बने ट्राइबल म्यूजियम का भी उद्घाटन किया. इस संग्रहालय में 14 सेक्टरों में आदिवासी इतिहास, संघर्ष और विरासत को प्रदर्शित किया गया है. इसमें 1400 वर्ष पुराने साल, महुआ और साजा वृक्ष की प्रतिकृतियां भी लगाई गई हैं.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की यह भूमि केवल संसाधनों की नहीं, बल्कि संस्कृति, श्रम और समर्पण की भूमि है, जो आने वाले वर्षों में भारत के विकास की नई दिशा तय करेगी.
यह भी पढ़ें-
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us