/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/18/aa-94.jpg)
रायपुर में फैथई तूफान का असर
राजधानी रायपुर में पिछले करीब एक दशक का सबसे ठंडा दिन सोमवार को गुजरा. दिन का अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री तक पहुंच गया. इसलिए मौसम विभाग ने सोमवार को शीत दिवस (कोल्ड डे) घोषित कर दिया. 1989 में दिसंबर के महीने में दिन का तापमान सबसे कम 19.7 डिग्री रिकार्ड किया गया था. सोमवार का तापमान इससे 3.5 डिग्री कम दर्ज किया गया.पिछले 24 घंटे के दौरान कोंडागांव, दंतेवाड़ा में 40 मिमी बारिश हुई. फरसगांव, कुआकोंडा, बीजापुर में 30, जगदलपुर, कटेकल्याण, मगरलोड में 20, तथा कई जगहों पर 10 मिमी तक बारिश हुई. जगदलपुर में 20.7 मिमी बारिश हुई. रायपुर में सुबह से शाम तक 28.4 मिमी (करीब 3 सेमी) बारिश हुई.
यह भी पढ़ेंः फैथई तूफान से 5 ट्रेनें प्रभावित, कुछ ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन
मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर में सक्रिय हुए बेहद शक्तिशाली तूफान फेथई की वजह से छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, ओडि़शा में भी सोमवार को बारिश हुई. फेथई तूफान सोमवार को दोपहर आंध्रप्रदेश के काकीनाड़ा तट से टकराया. इसके बाद उत्तर-पूर्व आंध्रप्रदेश की ओर बढ़ गया है.
VIDEO : चक्रवाती तूफान पेथाई का प्रकोप
तट से टकराते समय हवा की रफ्तार 70 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे थी. यह कुछ घंटे में घटकर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह गई.तूफान के असर से राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्से में रविवार की रात से ऐसी बारिश शुरू हुई कि सोमवार को पूरा दिन बरसने के बाद आधी रात तक चली और एक मिनट के लिए भी थमी नहीं. इस वजह से दिन का तापमान सामान्य से 12 डिग्री गिर गया और 16.2 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंः MP: 41 लाख किसानों पर 56 हजार करोड़ रुपये का कर्ज, जानें कर्जमाफी से आप पर क्या होगा असर
लालपुर मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार का दिन पिछले तीन दशक में राजधानी का सबसे ठंडा दिन था. मौसम केंद्र के निदेशक डा. प्रकाश खरे के मुताबिक इसी वजह से सोमवार को राजधानी में शीत दिवस घोषित कर दिया गया. दिसंबर में जब दिन का तापमान 16 डिग्री या उससे कम तक पहुंच जाता है, तो उसे शीत दिवस घोषित किया जाता है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह राजधानी के इतिहास का संभवत: पहला शीत दिवस रहा. रात का तापमान 14.1 डिग्री था, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
#PethaiCyclone: Eastern Naval Command dispatches Ships Jyoti & Shakti to Kakinada for Cyclone Rescue Operation. INS Shakti with diving, medical teams & Humanitarian Assistance & Distress Relief stores along with a UH3H helicopter is being sailed out from Visakhapatnam to Kakinada pic.twitter.com/C8BWEmmD1d
— ANI (@ANI) December 17, 2018
मौसम विभाग के अनुसार अगले छह दिन का अनुमानित तापमान
- 18-Dec 14.0 (Min) 20.0 (Max)
- 19-Dec 14.0 (Min)23.0(Max)
- 20-Dec 13.0 (Min)25.0(Max)
- 21-Dec 12.0 (Min)26.0(Max)
- 22-Dec 12.0 (Min)25.0(Max)
- 23-Dec 12.0 (Min)25.0(Max)
- 24-Dec 13.0 (Min)25.0(Max)
Source : News Nation Bureau