Advertisment

लोकसभा में उठा छत्तीसगढ़ में ITBP जवानों के बीच हुई गोलीबारी का मुद्दा

शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए चौधरी ने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है लेकिन नौसेना, वायु सेना आदि में ऐसी घटनाएं सुनने को नहीं मिलती.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
Parliament

लोकसभा में उठा छत्तीसगढ़ में ITBP जवानों के बीच हुई गोलीबारी का मुद्दा( Photo Credit : News State)

Advertisment

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने छत्तीसगढ़ में आईटीबीपी के जवानों के बीच हुई गोलीबारी का मुद्दा उठाया और अर्द्धसैनिक बलों में ऐसे मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार से जवानों की मनौवैज्ञानिक मदद की दिशा में कदम उठाने को कहा. शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए चौधरी ने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है लेकिन नौसेना, वायु सेना आदि में ऐसी घटनाएं सुनने को नहीं मिलती. उन्होंने दावा किया कि अर्द्धसैनिक बलों में ऐसी घटनाएं शायद इसलिये हो रही हैं कि उन्हें उपयुक्त सुविधा और माहौल संभवत: नहीं मिल पा रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए और हर रेजिमेंट में जवानों को मनौवैज्ञानिक मदद मुहैया कराना चाहिए.

यह भी पढ़ें- पर्ल हार्बर हमले के समय वहीं मौजूद थे एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया

उन्होंने कहा कि इसके लिये नौसेना, वायुसेना के अनुभवों का भी लाभ उठाना चाहिए . गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कैंप में एक कॉन्स्टेबल ने अपने 5 साथियों को गोली मार दी और बाद में हमलावर जवान की भी मौत हो गई.

Source : PTI

loksabha ITBP
Advertisment
Advertisment
Advertisment