भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ का CM चुने जाने की खुशी में विधायक ने किया टॉवल डांस, वीडियो वायरल

इस वीडियो में राठिया

इस वीडियो में राठिया

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ का CM चुने जाने की खुशी में विधायक ने किया टॉवल डांस, वीडियो वायरल

आज भूपेश बघेल लेंगे सीएम पद की शपथ

छत्तीसगढ़ से खबर है कि धरमजयगढ़ के विधायक लालजीत सिंह राठिया ने भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने पर टॉवल डांस किया. साथ ही उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो में राठिया "हमारा मुख्यमंत्री बन गया" गाते हुए बेहद माजेदार अंदाज में अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. उनके साथ कुछ और समर्थक भी हैं जो डांस कर रहे हैं.

Advertisment

बता दें कि तमाम तरह की चर्चाओं और कयासों पर विराम लगाते हुए आखिरकार भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. सोमवार को शाम साढ़े चार बजे वह छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. भूपेश बघेल का सियासी सफर अविभाजित मध्य प्रदेश में 80 के दशक में ही शुरू हो गया था. वह दुर्ग यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बने. इसके साथ ही उन्हें 1994-95 में मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : भूपेश बघेल ने कहा, 2013 झीरम घाटी नक्सली हमले की SIT जांच करवाएंगे

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश उपाध्यक्ष रहते भूपेश बघेल 1993 में पहली बार पाटन (दुर्ग) से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किए गए और जीत दर्ज की. उन्होंने बीएसपी के केजूराम वर्मा को करीब 3000 वोट से पराजित किया. इस जीत के साथ ही उनका सियासी सफर शुरू हुआ. सन् 1993 के बाद 1998 में भी उन्होंने पाटन विधानसभा सीट से जीत दर्ज की. इस बार उन्होंने भाजपा की निरूपमा चंद्राकर को 3700 वोटों से पटखनी दी थी. इस जीत के साथ ही भूपेश बघेल दिग्विजय सिंह की सरकार में पहली बार कैबिनेट मंत्री बने थे.पहली नवंबर, 2000 को जब छत्तीसगढ़ राज्य बना, तो भूपेश फिर कैबिनेट मंत्री बने. वर्ष 2003 में जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आई, तो उन्हें विपक्ष में उपनेता बनाया गया था.

दो बार सांसद चुनाव भी लड़े : 80 के दशक से शुरू हुआ भूपेश बघेल का सियासी सफर विधानसभा तक ही सीमित नहीं रहा. उन्होंने 2004 और 2009 में सांसद चुनाव भी लड़ा, पर उन्हें जीत नहीं मिल सकी. वर्ष 2004 में भूपेश बघेल को दुर्ग से उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन भाजपा प्रत्याशी ताराचंद साहू से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं वर्ष 2009 में उन्होंने रायपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद का चुनाव लड़ा, पर भाजपा प्रत्याशी रमेश बैस से हार गए.

Source : News Nation Bureau

chhattisgarh bhupesh-baghel
      
Advertisment