छत्तीसगढ़: कलेक्टर से नेता बने ओपी चौधरी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानें क्या है मामला

राज्य सरकार ने इसके जांच के निर्देश दे दिए हैं. ये पूरा मामला 2011 से 2013 के बीच का है.

राज्य सरकार ने इसके जांच के निर्देश दे दिए हैं. ये पूरा मामला 2011 से 2013 के बीच का है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: कलेक्टर से नेता बने ओपी चौधरी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानें क्या है मामला

कलेक्टर से नेता बने ओपी चौधरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जमीन की अदला बदली और करोड़ों की जमीन को कौड़ियों की दाम बेचने के मामले में पूर्व आईएएस और बीजेपी नेता ओपी चौधरी की भूमिका की जांच अब एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सीके खेतान करेंगे. राज्य सरकार ने इसके जांच के निर्देश दे दिए हैं. ये पूरा मामला 2011 से 2013 के बीच का है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: धान घोटाला मामले में बीजेपी विधायक का भतीजा गिरफ्तार

राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सीके खेतान को दंतेवाड़ा में हुए जमीन के अदला बदली और करोड़ों के जमीन को रसूखदारों को कम दाम में बेचने के मामले की जांच करने के लिए एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सीके खेतान जांच प्राधिकारी नियुक्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में जांच तीन बिंदुओं पर की जाएगी. इसके बाद आयोग तीन महीने के अंदर जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट पेश कर सकता है.

यह भी पढ़ें- मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में न बुलाने पर छलका भीमा मंडावी के परिवार का दर्द

आरोप हैं कि दंतेवाड़ा में चार लोगों ने जिला पंचायत भवन के पास एक किसान की कृषि भूमि को खरीदा था. 2013 में पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार और एसडीएम की मिलीभगत से जमीन की अदला-बदली की गई थी. जमीन को विकास भवन के नाम पर लेकर बस स्टैंड के पास व्यवसायिक जमीन से बदला गया था. प्रशासनिक अधिकारियों ने यह प्रक्रिया सिर्फ 15 दिनों में पूरी कर ली थी.

यह वीडियो देखें- 

Dantewada Police Chhattisgarh Government bhupesh-baghel Ground rigging case in Dantewada Dantewada News op chaudhary bjp Dantewada op chaudhary
Advertisment