/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/29/naxalite-88.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इरापल्ली गांव में कोबरा कमांडो और नक्सलियों के बीच गोलीबारी का मामला सामने आया है. इस गोलीबारी में एक कोबरा कमांडो घायल हो गया है. वहीं एक नक्सली को ढेर कर दिया गया है.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल हिंसा के खिलाफ पुलिस को सफलता मिली है. एक एलजीएस कमांडर और 2 एलओएस डिप्टी कमांडर समेत 7 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. इनमें से तीन नक्सली ऐसे हैं जिन पर 3-3 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था.
नक्सलियों ने बीजापुर के एसपी दिव्यांग पटेल और सीआरपीएफ डीआईजी कोमल सिंह के समक्ष सरेंडर किया. बीजापुर के एसपी ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों को पुलिस ने 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है.
जानकारी के मुताबिक पामेड़ एरिया के एलजीएस कमांडर मड़कम शंकर उर्फ हिरमा, एलओएस डिप्टी कमांडर पोयाम मोटू ने भी सरेंडर किया. इन पर भी 3-3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us