logo-image

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद

शहीद जवान की पहचान बिहार के नवादा निवासी रोशन कुमार के रूप में हुई है. यह सीआरपीएफ की 195 बटालियन में तैनात थे.

Updated on: 31 Jul 2019, 09:23 AM

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया. दंतेवाड़ा-जगदलपुर बॉर्डर पर सातधार मालेवाहि कैम्प के समीप यह ब्लास्ट हुआ. शहीद जवान की पहचान बिहार के नवादा निवासी रोशन कुमार के रूप में हुई है. यह सीआरपीएफ की 195 बटालियन में तैनात थे. फिलहाल शहीद जवान के पार्थिव शरीर को बारसूर लाने की तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें- बिलासपुर में पानी से भरे गड्ढे में ट्रैक्टर पलटने से 5 मजदूरों की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा में बोदली के पास सीआरपीएफ की 195 बटालियन के कैंप के पास आईईडी बम को प्लांट किया गया था. आज सुबह 6.15 बजे सीआरपीएफ का गश्ती दल ड्यूटी से लौट रहा था, तभी पत्थरों के नीचे रखा प्रेशर बम आईईडी ब्लास्ट हो गया.  

यह भी पढ़ें- सुकमा में बाढ़ से बिगड़े हालात, लोगों की ऐसे मदद कर रहे हैं CRPF जवान, देखें VIDEO

इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ जवान रोशन कुमार ने अपनी जान गंवा दी. हालांकि ब्लास्ट में किसी और जवान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. फिलहाल शहीद रोशन कुमार के पार्थिव शरीर को बारसूर लाने की तैयारी की जा रही है. जहां से पार्थिव शरीर को रोशन कुमार के पैतृक गांव भेजा जाएगा. बिहार के नवादा जिले के रहने वाले शहीद रोशन कुमार का जन्म 13 जनवरी 1996 को हुआ था.

यह वीडियो देखें-