सुहागरात पर दूल्हे ने दुल्हन से मांगा आधार कार्ड, फिर पकड़ लिया सिर

छत्तीसगढ़ के दुर्ग के एक बिजनेसमैन से बेटे के शादी के नाम पर 17.5 लाख रुपये ले लिए गए. वहीं, सुहागरात के दिन दुल्हन की सच्चाई जान दूल्हा भी हैरान रह गया.

छत्तीसगढ़ के दुर्ग के एक बिजनेसमैन से बेटे के शादी के नाम पर 17.5 लाख रुपये ले लिए गए. वहीं, सुहागरात के दिन दुल्हन की सच्चाई जान दूल्हा भी हैरान रह गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
suhagrat

सुहागरात पर दूल्हे ने दुल्हन से मांगा आधार कार्ड

छत्तीसगढ़ के दुर्ग के एक बिजनेसमैन के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. दरअसल, बिजनेसमैन अपने बेटे की शादी के लिए जैन लड़की की तालश कर रहे थे. बेटे की उम्र ज्यादा होने की वजह से उन्हें बहू मिल नहीं पा रही थी. जब  लंबे समय तक बेटे के लिए दुल्हनिया नहीं मिली तो लड़के के पिता ने अपने एक रिश्तेदार से दुल्हन देखने को कहा. इस पर रिश्तेदार ने एक एजेंट का नंबर दिया, जो शादियां करवाती थी. कुछ ही दिनों में एजेंट ने उन्हें एक जैन लड़की से मिलवा दिया और रिश्ता पक्का हो गया. शादी के एवज में लड़की पक्ष ने लड़कों वालों से ही शादी का पूरा खर्चा देने को कहा. बेटे की उम्र ज्यादा होने की वजह से पिता ने भी इसके लिए हामी भर दी. यह पूरा मामला शनिचरी का है. 

Advertisment

सुहागरात के दिन खुला डार्क सीक्रेट

दरअसल, बिजनेसमैन अपने 43 वर्षीय बेटे के लिए रिश्ता ढूंढ रहा था. वह जैन लड़की के साथ ही शादी करवाना चाहता था. इसलिए उन्होंने एजेंट से संपर्क किया था. इंदौर की रहने वाली एजेंट सरला ने उन्होंने इंदौर की रहने वाली पूर्वा भारती जैन का बायोडाटा भेजा. जिसके बाद लड़की को देखने के लिए जैन परिवार इंदौर आया और शादी तय कर दिया. शादी और सगाई के लिए लड़की वालों ने करीब 17.5 लाख रुपये की डिमांड की. लड़के वालों ने पैसे दे दिए और धूमधाम से शादी हुई. जैन परिवार ने एजेंट सरला को भी 1.5 लाख रुपये दिए. शादी के बाद लड़की दुर्ग आ गई. 

यह भी पढ़ें- कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश में 14 संदिग्ध गिरफ्तार, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा

आधार कार्ड से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

सुहागरात के दिन दूल्हे को दुल्हन को लेकर थोड़ा शक हुआ. फिर उसने उससे आधार कार्ड मांग लिया. दुल्हन ने आधार कार्ड दिखाने से इनकार कर दिया, पर दूल्हे ने उसका आधार कार्ड खोज दिया और जैसे ही उसपे उसका नाम देखा, हैरान रह गया. लड़की ने गलत पहचान बताकर शादी की है. वह जैन लड़की है ही नहीं, आधार कार्ड पर उसका नाम कुछ और ही है. जिसके बाद दूल्हे ने दुल्हन और उसके परिवार समेत 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल सभी से पूछताछ हो रही है.

groom demand aadhar card on suhagrat hindi news Crime news
Advertisment