नक्सलियों के गढ़ में ग्रामीणों ने जलाई शिक्षा की ज्योति, खोला स्कूल

अशिक्षितों से बेहतर शिक्षा का महत्व कौन जान सकता है. खुद न पढ़ पाने का मलाल शिक्षा की ललक बन जब उभरी तो पदमूर के निवासियों ने अपने बच्चों के लिए ज्ञान की छत खड़ी कर दी.

अशिक्षितों से बेहतर शिक्षा का महत्व कौन जान सकता है. खुद न पढ़ पाने का मलाल शिक्षा की ललक बन जब उभरी तो पदमूर के निवासियों ने अपने बच्चों के लिए ज्ञान की छत खड़ी कर दी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
नक्सलियों के गढ़ में ग्रामीणों ने जलाई शिक्षा की ज्योति, खोला स्कूल

खोला गया स्कूल।

अशिक्षितों से बेहतर शिक्षा का महत्व कौन जान सकता है. खुद न पढ़ पाने का मलाल शिक्षा की ललक बन जब उभरी तो पदमूर के निवासियों ने अपने बच्चों के लिए ज्ञान की छत खड़ी कर दी. इस गांव के बच्चों को पढ़ने के लिए चेरपाल पोटा केबिन जाना पड़ता था या फिर आसपास के आश्रम में जाना पड़ता था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- आज़म खान को झटका, 3 करोड़ 27 लाख का जुर्माना लगा, यूनिवर्सिटी का गेट भी टूटेगा

असुविधा की वजह से कुछ तो स्कूल ही नहीं जा पाते थे. लिहाजा ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के लोगों से सम्पर्क कर गांव में स्कूल खोलने का केवल आग्रह ही नहीं किया बल्कि स्कूल भवन का इंतजाम होने तक एक झोपड़ी खुद ही बना दी. 24 जुलाई को बीईओ एवं समीप के स्कूलों के शिक्षकों और ग्रामीणों की मौजूदगी में इसका उद्घाटन किया गया.

यह भी पढ़ें- फूलन देवी: जिन्होंने किया गैंगरेप, उन्हें लाइन में खड़ा करके गोली मार दी

लोगों ने बताया कि स्कूल नहीं होने से उन्हें बच्चों को आठ किमी दूर चेरपाल भेजना पड़ता था. रास्ते में कोटेर नदी पड़ती है जो बारिश में लबालब हो जाती है. इससे वहां जाना मुश्किल हो जाता है. इस गांव में कुल आठ पारा हैं. पहले दिन ही पदमूर के स्कूल में 52 बच्चों का दाखिला हुआ. बताया गया कि अभी दो टोलों के बच्चे नहीं आए हैं. जिनके आने से विद्यार्थियों की संख्या करीब 65 तक हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने टोल मांगने पर टोलकर्मी को पीटा, VIDEO वायरल 

इस अवसर पर बच्चों को चॉकलेट बांटे गए और लेखन सामग्री के अलावा किताबें दी गईं. खेलने के लिए दो फुटबॉल भी दिए गए. स्कूल में सहायक शिक्षक की पदस्थापना भी कर दी गई है. मध्याह्न भोजन पहले ही दिन से शुरू कर दिया गया है और दो रसोइयों को पदस्थ कर दिया गया है. स्थानीय विधायक व सीईओ जिला पंचायत का भी विशेष सहयोग मिला.

Source : News Nation Bureau

chhattisgarh-news school naxal Jagdalpur school in naxal site
      
Advertisment