बीजापुर में नक्सलियों ने बस में लगाई आग, बाल-बाल बचे यात्री

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुटरू और फरसेगढ़ गांव के बीच नक्सलियों ने यात्री बस में आग लगा दी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुटरू और फरसेगढ़ गांव के बीच नक्सलियों ने यात्री बस में आग लगा दी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
बीजापुर में नक्सलियों ने बस में लगाई आग, बाल-बाल बचे यात्री

फाइल फोटो

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक यात्री बस में आग लगा दी. हालांकि, इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के कुटरू और फरसेगढ़ गांव के बीच नक्सलियों ने यात्री बस में आग लगा दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिलासपुर में सीमेंट के प्लांट का भारी विरोध, किसानों-ग्रामीणों के समर्थन में आए राजनीतिक दल

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम बीजापुर शहर से बेदरे के लिए जय भवानी ट्रैवल्स की यात्री बस रवाना हुई थी. बस जब कुटरू और फरसेगढ़ के बीच थी तो नक्सलियों ने उसे रोक लिया और यात्रियों को नीचे उतारने के बाद उसमें आग लगा दी. उन्होंने बताया कि इस घटना में बस पूरी तरह से जल गई. हालांकि यात्रियों और चालक-परिचालक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

यह भी पढ़ें- नक्सलवाद को कुचलना और हर युवा हाथ को काम देना हमारी प्राथमिकता- भूपेश बघेल

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा घटना के जिम्मेदार नक्सलियों की खोज शुरू की गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में नक्सली इस महीने की पांच तारीख से जन पितुरी सप्ताह मना रहे हैं. नक्सली इस सप्ताह के दौरान अपने मृत साथियों को याद करते हैं. मानसून से पहले इस सप्ताह के दौरान माओवादी नए सदस्यों की नियुक्ति करते हैं तथा अपने ​कार्यों का प्रचार-प्रसार करते हैं.

यह वीडियो देखें- 

chhattisgarh Bijapur Naxalites naxal
      
Advertisment