सुकमा में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे तीन वाहनों को फूंका

छत्तीसगढ़ के सुकमा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़कों पर माओवादियों की बुरी नजर बनी हुई है.

छत्तीसगढ़ के सुकमा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़कों पर माओवादियों की बुरी नजर बनी हुई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
सुकमा में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे तीन वाहनों को फूंका

छत्तीसगढ़ के सुकमा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़कों पर माओवादियों की बुरी नजर बनी हुई है. रविवार को एक बार फिर नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. ऐराबोर-कोंटा मुख्यमार्ग से लेड्रा के बीच पीएमजीएसवाय के तहत सड़क का निर्माण कराया जा रहा था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: कोंडागांव में बस और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर, 3 की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को आधा दर्जन नक्सली ग्रामीण वेशभूसा में निर्माण स्थल पर पहुंचे. मजदरों से पहले सड़क का काम बंद कराया और ठेकेदार के बारे में पूछने लगे. दोबारा सड़क का काम शुरू करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके पर मौजूद एक वाईब्रो रोलर, एक मिक्सर मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी.

यह भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग: सुअर चोरी के आरोप में भीड़ ने दो युवकों को पीट-पीटकर अधमरा किया

नक्सलियों ने निर्माण स्थल पर एक और मिक्सर मशीन को आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं लगी. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगल की ओर भाग गये. इधर मजदूरों और ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को आग लगने से बचा लिया गया.

यह वीडियो देखें- 

naxalite chhattisgarh naxal sukma Sukma Naxal
      
Advertisment