logo-image

नक्सलियों ने सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारी की हत्या की, नहीं चाहते थे, बने सड़क

पुलिस ने शव के करीब से एक पर्चा भी बरामद किया है जिसमें नक्सलियों ने सड़क और पुल निर्माण का विरोध किया है.

Updated on: 21 Feb 2020, 05:30 PM

रायपुर:

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारी की हत्या कर दी. कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल ने शुक्रवार को ‘भाषा’ को दूरभाष पर बताया कि जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटगांव गांव में नक्सलियों ने जगदीश मंडल (लगभग 35 वर्ष) की हत्या कर दी. पटेल ने बताया, ‘‘पुलिस को सूचना मिली थी कि बृहस्पतिवार शाम हथियारबंद नक्सली कटगांव पहुंचे और उन्होंने वहां बनने वाली सड़क का विरोध किया. बाद में नक्सलियों ने सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के कर्मचारी मंडल की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए.’’

पुलिस ने शव को किया बरामद

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया. पुलिस दल ने शव को बरामद कर लिया है तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने शव के करीब से एक पर्चा भी बरामद किया है जिसमें नक्सलियों ने सड़क और पुल निर्माण का विरोध किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘‘जिले के कोयलीबेड़ा से परतापुर गांव के मध्य सड़क निर्माण होना है तथा क्षेत्र में बहने वाली बालेर नदी तथा मेंडकी नदी में पुल बनना है.

पुलिस नक्सलियों की खोज में जुटी

नक्सली इस निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं.’’ पटेल ने बताया कि निर्माण कार्य करने वाली कंपनी ने निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणों की भर्ती की है तथा कटगांव निवासी मंडल की नियुक्ति मुंशी के रूप में की गई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र में निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों से कहा है कि वह बगैर सुरक्षा के कार्य नहीं करें. पुलिस दल ने क्षेत्र में हमलावर नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है.