तीर-कमान से लैस होकर आए नक्सली, सबका मोबाइल लिया और गाड़ी में आग लगा दी

दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र से सिर्फ एक किलो मीटर की दूरी पर नक्सलियों का उत्पात देखने को मिला है. नक्सलियों ने डंपिंग यार्ड में वेस्ट डंप करने के काम में लगी तीन हाइवा और एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
तीर-कमान से लैस होकर आए नक्सली, सबका मोबाइल लिया और गाड़ी में आग लगा दी

दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र से सिर्फ एक किलो मीटर की दूरी पर नक्सलियों का उत्पात देखने को मिला है. नक्सलियों ने डंपिंग यार्ड में वेस्ट डंप करने के काम में लगी तीन हाइवा और एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. 20-25 हाइवा डंपिंग के काम मं लगी थी. नक्सलियों के आने से पहले बाकी वाहन भागने में कामयाब हो गए.

Advertisment

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 100 से ज्यादा नक्सली वहां पहुंचे थे. जिन्होंने पहाड़ियों को चारो तरफ से घेर लिया. इक्का-दुक्का नक्सलियों के पास बंदूख थी बाकी के हाथों में तीर कमान थे. नक्सलियों ने वहां काम करने वाले सभी लोगों का मोबाइल छीन लिया. मोबाइल लेने के बाद उन्होंने वहां मौजूद वाहनों में आग लगा दी. पुलिस बल एक घंटे के बाद मौके पर पहुंचा. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है.

Source : News Nation Bureau

Naxal Attack Naxal news Dantewada naxal Naxal Light the vehicles Dantewada Attack
      
Advertisment