छत्तीसगढ़: सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली हुआ ढेर

सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने शनिवार को यहां बताया कि जिले में फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के मुलेर गांव के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया.

सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने शनिवार को यहां बताया कि जिले में फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के मुलेर गांव के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
भीमा कोरेगांव और नक्सलियों के बीच क्या है कनेक्शन, जानें यहां

Enecounter( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने शनिवार को यहां बताया कि जिले में फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के मुलेर गांव के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. सिन्हा ने बताया कि फुलबगड़ी क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना पर डीआरजी के दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब मुलेर गांव के जंगल में था, तभी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

Advertisment

उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में, जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली, तो वहां एक नक्सली का शव और एक पिस्तौल बरामद की गई. घटनास्थल से एक वायरलेस सेट भी बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान अभी नहीं हो पाई है. क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. 

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ का जवान शहीद

बता दें शुक्रवार 22 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले नक्सलियों ने शुक्रवार को झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में पुलिस वैन पर हमला कर दिया, जिसमें 1 एएसआई सहित 4 पुलिसकर्मी शहद हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने चंदवा और कुडू के बीच लुकुइया मोड़ पर देर शाम पुलिस के पीसीआर वाहन पर हमला कर दिया। नक्सलियों के हमले में एक एएसआई और तीन जवान शहीद हो गए.

encounter security forces naxal Chhatisgarh
      
Advertisment