छत्तीसगढ़: मंत्री पद नहीं मिलने से इन दिग्गज नेताओं के फूटे बगावत के सुर, कांग्रेस आलाकमान से न्याय की लगाई गुहार

इस बीच कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ला अपना नाम मंत्रियों के लिस्ट में शामिल नहीं होने से नाराज दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि मेरा नाम शपथ ग्रहण करने वाले लिस्ट में शामिल नहीं है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: मंत्री पद नहीं मिलने से इन दिग्गज नेताओं के फूटे बगावत के सुर, कांग्रेस आलाकमान से न्याय की लगाई गुहार

MLA Amitesh Shukla

छत्तीसगढ़ में 10 में से 9 मंत्रियों ने आज यानी मंगलवार शपथ लिया. रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इन मंत्रियों को शपथ दिलाया. इस बीच कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ला अपना नाम मंत्रियों के लिस्ट में शामिल नहीं होने से नाराज दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि मेरा नाम शपथ ग्रहण करने वाले लिस्ट में शामिल नहीं है. अमितेश शुक्ला ने कहा, 'हमारा परिवार पिछले 3 पीढ़ियों से नेहरू-गांधी परिवार से जुड़ा हुआ है. मैं हमेशा उनसे न्याय की उम्मीद करूंगा.'

Advertisment

वहीं, कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से लहार विधानसभा से सातवीं बार जीत दर्ज करने वाले गोविंद सिंह में नाराज हैं. उन्होंने न्यूज नेशन के संवाददाता से बात करते हुए कहा कि अब तक उन्हें शपथ ग्रहण को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है.

भूपेश बघेल की टीम में इस बार कई दिग्ज और अनुभवी नेताओं को जगह नहीं दिया गया है. जिसमें सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, अमितेश शुक्ला, अरुण वोरा, लखेश्वर बघेल, मनोज मंडावी, अमरजीत भगत, रामपुकार सिंह जैसे नाम शामिल है.

इसे भी पढ़ें : 'हत्यारों को बेरहमी से मार डालो', कार्यकर्ता की हत्या पर CM कुमारस्वामी ने दिया विवादित बयान

मंत्री पद नहीं मिलने से इन नेताओं में नाराजगी का माहौल है और अमितेश शुक्ला ने इसे जता भी दिया है साथ ही दिल्ली में मौजूद आलाकमान से न्याय की गुहार लगी है.

बता दें कि आज 9 मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें कोरबा से विधायक जयसिंह अग्रवाल, डौंडीलोहारा से विधायक अनिला भेड़िया, आरंग से विधायक, डॉक्टर शिव कुमार डहरिया, कवर्धा से विधायक मोहम्मद अकबर, कोंटा से विधायक कवासी लखमा, प्रतापपुर से विधायक डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम और साजा से विधायक रविंद्र चौबे को राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल है.

Source : News Nation Bureau

Oath Taking Ceremony chhattisgarh CM Bhumesh Baghel MLA Amitesh Shukla Mla Govind Singh
      
Advertisment