Mission Sankalp: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 22 नक्सली ढेर

Mission Sankalp: छत्तीसगढ़ बीजापुर में बुधवार हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 22 नक्सलियों को मार गिराया. बता दें कि सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के सफाए के लिए मिशन संकल्प शुरू किया है. जिसके तहत सुरक्षा बल हर दिन नक्सलियों को निशाना बना रहे हैं.

Mission Sankalp: छत्तीसगढ़ बीजापुर में बुधवार हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 22 नक्सलियों को मार गिराया. बता दें कि सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के सफाए के लिए मिशन संकल्प शुरू किया है. जिसके तहत सुरक्षा बल हर दिन नक्सलियों को निशाना बना रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bijapur Encounter

बीजापुर मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर

Mission Sankalp: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन संकल्प में बुधवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली. दरअसल, बुधवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के केरेगुट्टा की पहाड़ियों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 22 नक्सलियों को मार गिराया. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'मिशन संकल्प' के तहत छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बीजापुर जिले में अभी भी मुठभेड़ जारी है.

Advertisment

सीएम साई ने की नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई दिनों से बड़े पैमाने पर नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा, "कई दिनों से छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर केरेगुट्टा पहाड़ियों के पास नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. अब तक वहां 22 से अधिक नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं."
बता दें कि मंगलवार को भी बीजापुर जिले के जंगली सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया था. इसके बाद सुरक्षा बलों ने महिला नक्सली के शव के पास  से .303 राइफल बरामद की थी.

5 मई को शुरू हुई थी मुठभेड़

बता दें कि बीजापुर के दक्षिण-पश्चिमी सीमा पर 5 मई को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. जो अब तक जारी है. अधिकारियों ने पुष्टि की कि गोलीबारी के बाद, सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ स्थल से एक वर्दीधारी महिला माओवादी का शव और एक .303 राइफल बरामद की थी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि घटनास्थल पर मिले निशानों के आधार पर इस बात की संभावना है कि ऑपरेशन में कई अन्य नक्सली मारे गए या घायल हुए हैं.

28 अप्रैल को भी हुई थी मुठभेड़

बता दें कि नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में पिछले महीने 28 तारीख को भी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 28.50 लाख रुपये के इनामी 14 नक्सलियों समेत कुल 24 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया था कि, "28.50 लाख रुपये के इनामी 14 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.  इसी के साथ बीजापुर में कुल 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है."

chhattisgarh-news Chhattisgarh encounter Chhattisgarh news in hindi Bijapur Naxal Encounter Naxal Encounter
      
Advertisment