छत्‍तीसगढ़ को मिले मंत्री, ये हैं CM भूपेश बघेल के 9 रत्‍न, देखें इनकी पूरी प्रोफाइल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कैबिनेट में 10 में से 9 मंत्रियों को मंगलवार को रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में शपथ दिलाई गई.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कैबिनेट में 10 में से 9 मंत्रियों को मंगलवार को रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में शपथ दिलाई गई.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
छत्‍तीसगढ़ को मिले मंत्री, ये हैं CM भूपेश बघेल के 9 रत्‍न, देखें इनकी पूरी प्रोफाइल

टीम भूपेश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कैबिनेट में 10  में से  9 मंत्रियों को मंगलवार को रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण समारोह के आज हजारों लोग गवाह बने. राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल ने विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. कोरबा से विधायक जयसिंह अग्रवाल, डौंडीलोहारा से विधायक अनिला भेड़िया, आरंग से विधायक, डॉक्टर शिव कुमार डहरिया, कवर्धा से विधायक मोहम्मद अकबर, कोंटा से विधायक कवासी लखमा, प्रतापपुर से विधायक डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम और साजा से विधायक रविंद्र चौबे को राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने शपथ दिलाई. CM भूपेश बघेल के साथ टीएस सिंहदेव पहले ही शपथ ले चुके हैं.

1. जयसिंह अग्रवाल

Advertisment
  • कोरबा से विधायक
  • 70,119 वोट मिले
  • बीजेपी के विकास महतो को हराया
  • 11,806 वोटों से जीते
  • बिलासपुर संभाग से दावेदारी

2. डॉक्टर शिव कुमार डहरिया 

  • आरंग से विधायक
  • 69,900 वोट मिले
  • बीजेपी के संजय ढीढी को हराया
  • 25,077 वोटों से जीते
  • सतनामी समाज आते हैं
  • कांग्रेस से अनुभवी विधायक
  • प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष

3. अनिला भेड़िया 

  • डौंडीलोहारा से विधायक
  • 67,448 वोट मिले
  • बीजेपी के लाल महेन्द्र सिंह टेकाम को हराया
  • 33,103 वोटों से जीते
  • लगातार दूसरी बार जीतीं
  • आदिवासी समाज से आती हैं
  • दुर्ग संभाग से दावेदारी

4. मोहम्मद अकबर 

  • कवर्धा से विधायक
  • कुल 1,36,320 वोट मिले
  • बीजेपी के अशोक साहू को हराया
  • 59,284 वोटों से जीते
  • पार्टी का अल्पसंख्यक चेहरा
  • अनुभवी विधायक
  • कवर्धा से सर्वाधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बनाया
  • दुर्ग संभाग से दावेदारी

5. कवासी लखमा 

  • कोंटा से विधायक
  • 31,933 वोट मिले
  • बीजेपी के धनीराम बारसे को हराया
  • 6,709 वोटों से जीते
  • लगातार चौथी बार विधायक चुने गए
  • घोर नक्सल प्रभावित इलाके से आते हैं
  • सदन में आक्रामक नेता की छवि
  • वर्तमान में उपनेता प्रतिपक्ष
  • बस्तर संभाग से दावेदारी

6. डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम 

  • प्रतापपुर से विधायक
  • 90,148 वोट मिले
  • बीजेपी के रामसेवक पैकरा को हराया
  • 44,105 वोटों से हराया
  • जोगी सरकार में रहे कृषि मंत्री
  • 6 बार के विधायक
  • सरगुजा में सक्रिय विधायक

7. रविंद्र चौबे 

  • साजा से विधायक
  • 95,658 वोट मिले
  • बीजेपी के लाभचंद बाफना को हराया
  • 31,535 वोटों से जीते
  • जनसंपर्क, पीडब्लूडी विभागों के कामकाज का अच्छा अनुभव
  • संसदीय ज्ञान और तजुर्बा ताकत
  • दुर्ग संभाग से दावेदारी

Source : News Nation Bureau

kavasi lakhma bhupesh baghel mantimandal ministers of chhattisgarh jay singh agrawal
Advertisment