logo-image

'फानी तूफान' के चलते कई ट्रेनें रद्द, देखिए लिस्ट

गाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान 'फानी' आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय और ओडिशा के तट पर पहुंचने लगा है. यहां पर तेज बारिश शुरू हो गई है. इसके कारण कई कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

Updated on: 03 May 2019, 06:45 AM

नई दिल्ली:

बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान 'फानी' (Fani Cyclone) आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के उत्तरी तटीय और ओडिशा (Odisha) के तट पर पहुंचने लगा है. यहां पर तेज बारिश शुरू हो गई है. चक्रवाती तूफान (Cyclone) ओडिशा और कुछ अन्य पूर्वी तटीय राज्यों में शुक्रवार को अपना कहर बरपा सकता है, जिससे पहले प्रधानमंत्री ने सुरक्षा के उपाय करने के निर्देश दिए हैं. चक्रवाती तूफान फेनी के मद्देनजर पूर्व तट रेलवे से संबंधित कुछ गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है.

रद्द होने वाली गाड़ियां

1. दिनांक 03 मई, 2019 को पुरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
2. दिनांक 02 एवं 03 मई, 2019 को पुरी से हरिद्रार के लिए छूटने वाली 18477 पुरी-हरिद्रार उत्कल एक्सप्रेस रद्द रही.
3. दिनांक 03 मई, 2019 को पुरी से सिरडी साई के लिए छूटने वाली 18407 पुरी-सीडी साई एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
4. दिनांक 03 मई, 2019 को पुरी से दुर्ग के लिए छूटने वाली 18425 पुरी- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
5. दिनांक 02 मई, 2019 को पुरी से अजमेर के लिए छूटने वाली 18421 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रही. 
6. दिनांक 07 मई, 2019 को अजमेर से पुरी के लिए छूटने वाली 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
7. दिनांक 04 मई, 2019 को पुरी से गाधीधाम के लिए छूटने वाली 22974 पुरी-गाधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8. दिनांक 03 मई, 2019 को दुर्ग से पुरी के लिए छूटने वाली 18426 दुर्ग- पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
9. दिनांक 02 मई, 2019 को बालसाड से पूरी के लिए छूटने वाली 22909 बालसाड- पुरी एक्सप्रेस रद्द रही.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ
1. दिनांक 02 मई, 2019 को 18507 विशाखापटनम–अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से विजयवाडा –टिटलागढ़–सम्बलपुर होते हुए चल रही है.
2. दिनांक 03 मई, 2019 को 07149 सिकंदराबाद–कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से काजीपेट-बल्लारशाह–नागपुर–झारसुगुड़ा होकर चलेगी.