logo-image

लंबे समय के लॉकडाउन से छत्तीसगढ़ में पैदा हो सकता है आर्थिक संकट : अजीत जोगी

अजीत जोगी ने कहा कि लंदन से जो लोग संक्रमित हो कर आए हैं उनमें संक्रमण ज्यादा नहीं था यह वाला वायरस ज्यादा खतरनाक है.

Updated on: 19 Apr 2020, 09:21 AM

Raipur:

छत्तीसगढ़ में जिस तरह से इजराइल का वायरस कनेक्शन सामने आया है इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का कहना है कि इजराइल वाला वायरस ज्यादा खतरनाक है. अजीत जोगी ने कहा कि लंदन से जो लोग संक्रमित हो कर आए हैं उनमें संक्रमण ज्यादा नहीं था यह वाला वायरस ज्यादा खतरनाक है. वहीं अजीत जोगी का यह भी कहना है कि जिन जिलों में संक्रमण नहीं है उन जिलों में आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाना चाहिए नहीं तो छत्तीसगढ़ में आर्थिक संकट पैदा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं लॉकडाउन खोलने का समर्थन करता हूं लेकिन अंतरराज्यीय सीमाओं को बंद रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें- पुलिस ने किया फर्जी Facebook आईडी का खुलासा, कई बड़े अधिकारी समेत नेता थे फ्रेंड लिस्ट में

बता दें छत्तीसगढ़ के लगभग सभी प्लांट लॉकडाउन के चलते बंद हैं. बताया गया कि केवल वही प्लांट आंशिक रूप से चलाए जा रहे हैं जिन्हें तकनीकी कारणों से चलना जरूरी है. मांग भी उतनी नहीं है, कुछ आर्डर है भी तो परिवहन की सुविधा नहीं होने के कारण सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं. जानकारों का कहना है कि ऐसे में उद्योगों को चालू करने के लिए पहले इन उद्योगों के उत्पादों के लिए डिमांड सेंटर भी शुरू करने पड़ेंगे.