logo-image

Lok Sabha Election 2019 : राहुल गांधी ओबीसी मतदाता को लेकर दिल्ली में करेंगे बड़ी रैली

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बोले प्रदेश के ओबीसी मतदाता कांग्रेस के साथ

Updated on: 26 Mar 2019, 11:12 PM

रायपुर:

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने तारीखों को ऐलान कर दिया है. इस बार सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. सभी राजनीतिक दल भी चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं. राजनीतिक पार्टी चुनाव जीतने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी दिल्ली में ओबीसी मतदाता को लेकर बड़ी चुनावी रैली करने जा रहे हैं. बताया जाता है कि यह रैली लोकसभा चुनाव के लिए गेम चेंजर साबित होगा.

यह भी पढ़ें - सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल और प्रियंका गांधी पर बोला हमला, चुनाव के समय ही क्यों जाते हैं...

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने न्यूज स्टेट से बातचीत में कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में ओबीसी उम्मीदवारों को टिकट मिलेगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा वोट मिल सके. गृह मंत्री ने कहा कि राज्य के ओबीसी कांग्रेस के साथ है. प्रधानमंत्री मोदी लोगों को ठगा है. सिर्फ जुमलेबाजी की है. प्रधानमंत्री मोदी केंद्र में पूरी तरह से फेल हो चुके हैं. राहुल गांधी देश का अगला प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. जिस तरह से पिछले साल विधानसभा चुनाव में जीत मिली थी, उसी तरह से लोकसभा चुनाव में भी जीत मिलेगी.